Ajay Devgn Rejected These 5 Films: बॉलीवुड के सिंघम यानी यानी देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मूवी ने देशभर में अभी तक 154 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि ये फिल्म बहुत जल्द 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. अजय देवगन ने अपने 3 दशक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मना किया है, जिसका फायदा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जैसे सितारों को मिला. आइए आज हम उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
कुछ-कुछ होता है
रोमांटिक फिल्म कुछ कुछ होता है बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. इसमें शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख का रोल पहले अजय देवगन को दिया गया था, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया और फिर शाहरुख का ये रोल मिल गया और फिल्म के हिट होते ही उनकी किस्मत चमक उठी.
करण अर्जुन
राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन में शाहरुख खान और सलमान खान ने लीड रोल निभाया था. साल 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा. टीओआई की मानें तो सलमान का रोल पहले अजय देवगन को ऑफर किया गया था, लेकिन राकेश रोशन के साथ क्रिएटिव डिफरेंस होने की वजह से उन्होंने मना कर दिया.
बाजीराव मस्तानी
संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजरीव मस्तानी में रणवीर सिंह के रोल के लिए पहले अजय देवगन को अप्रोच किया गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन को संजय लीला भंसाली के टर्म एंड कंडीशंस अच्छे नहीं लगे और उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया. इसके बाद ये रोल रणवीर सिंह को मिल गया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.
डर
दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा, अजय देवगन को लेकर डर फिल्म बनाना चाहते थे. टीओआई की मानें तो, यश ने अजय देवगन को राहुल मेहरा का रोल ऑफर किया था, लेकिन उस वक्त अजय ऊटी में दूसरे प्रोजेक्ट को लेकर बिजी थी और उन्होंने यश चोपड़ा को कोई जवाब भी नहीं दिया. इसके बाद ये रोल शाहरुख खान को मिल गया. इस मूवी में शाहरुख की एक्टिंग को अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस माना जाता है.
पद्मावत
'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) को एक बार फिर फिल्म पद्मावत (Padmaavat) में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन एक्टर के पास डेट्स ना होने के चलते बात नहीं बन पाई. इसके बाद राजा रतन सिंह का रोल शाहिद कपूर को दिया गया, जिसके लिए उन्होंने बिना देर किए अपनी हामी भर दी थी.
यह भी पढ़ें-