Rohit Shetty And Ajay Devgn Singham 3 Plot: फिल्मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की लंबे समय से रिलीज के लिए लटकी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ने दिवाली के मौके पर थिएटर्स में दस्तक दे दी है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस फिल्म में एटीएस अधिकारी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि अब ये भी कयास लगने शुरू हो गए हैं कि सूर्यवंशी के जरिए ही रोहित शेट्टी ने सिंघम 3 (Singham 3) के स्टोरी प्लॉट का भी खुलासा कर दिया है.


रोहित का कॉप यूनिवर्स


दरअसल रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी लेटेस्ट फिल्म सूर्यवंशी के जरिए कॉप यूनिवर्स को बढ़ाने की कोशिश की है. रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को सिंघम बनाकर इस कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी. उसके बाद रणवीर सिंह ने सिंबा बनकर इस यूनिवर्स में एंट्री ली और अब अक्षय कुमार भी सूर्यवंशी से इसका हिस्सा बन चुके हैं. सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स में सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिंबा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपना दम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.






सिंघम 3 का प्लॉट


सूर्यवंशी के एक सीन में देखने को मिलता है कि 'सिंघम' अजय देवगन वायरलेस पर मेन विलेन ओमार हफीज (जैकी श्रॉफ) से बात करते हैं और कहते हैं- 'अच्छी तरह से मैं जानता हूं कि तू कहां है...अबतक चूहों की तरह छुपकर तू अपने लोगों को यहां भेज रहा था. लेकिन बाजीराव सिंघम अब आएगा वहां शेर की तरह तुझे लेने.' इस सीन को देखने के बाद से ये कयास लगना शुरू हो गया है कि सिंघम 3 में रोहित शेट्टी सूर्यवंशी के इस हिस्से को आगे बढ़ाएंगे.


बता दें सूर्यवंशी के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में रौनक सी लौट आई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के शुरुआती आंकड़ों पर गौर करें तो पहले दिन में फिल्म ने 26 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म को कई जगहों पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन कई जगह इस फिल्म की धीमी शुरुआत भी देखने को मिली. इसका कारण ये भी हो सकता है कि कई जगहों पर फिल्म को देरी से रिलीज किया गया था.


ये भी पढ़ें..


Bigg Boss 15: Salman Khan ने दिखाई Karan Kundrra की हकीकत! वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट का हुआ तीखे सवालों से सामना


Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर अपने प्यारे Iggy Potter से मिल नहीं पाईं Sara Ali Khan, भाई Ibrahim को याद कर लिखी पोस्ट