(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दो-दो गाड़ियों पर खड़े होकर स्टंट करने वाले Ajay Devgn को लिफ्ट से लगता है डर, बताया-कैसे हादसे का हुए थे शिकार
Ajay Devgn's Fear: अजय अपनी एक्शन भूमिकाओं में पंच भी डालते हैं. हालांकि, कई लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि इतने शानदार एक्शन हीरो को बंद जगहों, खासकर लिफ्ट से काफी डर लगता है.
Ajay Devgn's Fear: अजय देवगन और तब्बू-स्टारर 'दृश्यम 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. बीते लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रहे बॉलीवुड के लिए ये एक सकारात्मक बदलाव है. इन वर्षों में, अजय ने एक शानदार एक्टर के रूप में अपनी जगह बनाई है, वह अपनी एक्शन भूमिकाओं में पंच भी डालते हैं. हालांकि, कई लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि इतने शानदार एक्शन हीरो को बंद जगहों, खासकर लिफ्ट से काफी डर लगता है.
'द कपिल शर्मा शो' के पिछले एपिसोड में अजय ने अपने बारे में कई जानकारियां साझा कीं, जिनमें से एक लिफ्ट से उनका डर था. अजय ने साझा किया है कि वह लिफ्ट में क्लॉस्ट्रोफोबिक महसूस करते हैं और उनसे बचने की पूरी कोशिश करते हैं. कपिल ने अजय से कहा कि उन्होंने सुना है कि अभिनेता को बाथरूम में बंद होने से डर लगता है.
View this post on Instagram
अजय ने उसे ठीक किया और कहा कि उन्हें लिफ्ट से डर लगता है. अजय ने इस दौरान बताया, “एक बार मैं एक लिफ्ट में था और वह तीसरी या चौथी मंजिल से नीचे बेसमेंट में आ गई. हम डेढ़ घंटे से अधिक समय तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे.” अभिनेता ने कहा, “मैं तब से लिफ्ट में क्लॉस्ट्रोफोबिक महसूस करता हूं. मैंने तब से लिफ्ट लेना बंद कर दिया है और मैं केवल सीढ़ियां ही चढ़ता हूं.''
View this post on Instagram
अजय देवगन और तब्बू-स्टारर दृश्यम 2 को प्रशंसकों और आलोचकों से प्यार मिल रहा है. दृश्यम 2 में देवगन को विजय सालगांवकर के रूप में अपनी भूमिका दोहराते हुए दिखाया गया है, जबकि तब्बू मीरा देशमुख के रूप में लौटी हैं. थ्रिलर विजय और उसके परिवार के सामने आने वाली कठिनाइयों का इतिहास है, जो अब पुलिस महानिरीक्षक के बेटे की मौत के बाद संदिग्ध हैं. यह फिल्म उसी नाम की प्रशंसित मलयालम फिल्म का रीमेक है, जिसमें मोहनलाल थे. दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर भी हैं.
यह भी पढ़ें- Kashmir Files Controversy: 'मोदी सरकार ने कश्मीर फाइल्स को दिया बढ़ावा'- इजराइली फिल्म मेकर के समर्थन में कांग्रेस