Bholaa New Posters: 'ये हैं भोले के शैतान...' अजय देवगन ने शेयर किए फिल्म के नए पोस्टर्स, दिखाई स्टारकास्ट के खतरनाक लुक की झलक
Ajay Devgn Bholaa New Posters: अजय देवगन ने अपनी फिल्म भोला के नए पोस्टर्स की झलक दिखाई है, जिसमें दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार और गजराज राव खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं.
![Bholaa New Posters: 'ये हैं भोले के शैतान...' अजय देवगन ने शेयर किए फिल्म के नए पोस्टर्स, दिखाई स्टारकास्ट के खतरनाक लुक की झलक Ajay Devgn Reveals Gajraj Rao Deepak Dobriyal Vineet Singh Look From Bholaa see here Bholaa New Posters: 'ये हैं भोले के शैतान...' अजय देवगन ने शेयर किए फिल्म के नए पोस्टर्स, दिखाई स्टारकास्ट के खतरनाक लुक की झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/bc68ba75d12623527b1b060ed0114a7e1675430279302612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Devgn Bholaa New Posters: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी नई फिल्म भोला को लेकर छाए हुए हैं. इस मूवी से वह अपना और तब्बू का लुक शेयर कर चुके हैं. अब अजय ने बाकी स्टारकास्ट के लुक की झलक दिखाई है, जिसे देखकर फिल्म को लेकर और एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. भोला फिल्म में गजराज राव, दीपक डोबरियाल और विनीत कुमार जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
अजय देवगन ने दिखाई भोले के तीन शैतानों की झलक
अजय देवगन ने भोला फिल्म के तीन नए पोस्टर शेयर किए हैं. पहले में जिसमें दीपक डोबरियाल नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भेड़ की खाल में उस भूतनीवाले का नाम बता गर्दन हम काटेंगे. डार्क साइड की शक्ति को कम मत समझे'. फिल्म भोला में दीपिक डोबरियाल निगेटिव किरदार में नजर आएंगे.
View this post on Instagram
खतरनाक लुक में दिखे विनीत कुमार
इसके अलावा अजय देवगन दूसरा पोस्टर शेयर किया है, जिसमें विनीत के लुक की झलक दिखाई है. पोस्टर में उनका चेहरा जला हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रक्त के भक्त है हम. बना डालो इस थाने को शमशान'. वहीं, तीसरे पोस्टर में अजय देवगन ने गजराज के लुक को दिखाया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कौन बनेगा करोड़पति खेले बिना अगर आप करोड़पति बन गए तो क्या कीजिएगा इतनी धन राशि का?' दिलचस्प बात है कि अजय देवगन ने नए पोस्टर के कैप्शन में तीनों कैरेक्टर्स को भोले का शैतान बताया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अजय देवगन कर रहे फिल्म का निर्देशन
बता दें कि अजय देवगन की 'भोला' हिट तमिल फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में अजय देवगन लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस मूवी का डायरेक्शन किया है और वही इसके प्रोड्यूसर भी हैं. चर्चा है कि भोला फिल्म में अभिषेक बच्चन और अमाला पॉल जैसे सितारे भी दिखेंगे. अजय देवगन की पहली फिल्म है जो साल 2023 में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)