18 साल पहले पहली बार Ajay Devgn ने किया था कुछ ऐसा, जिसका फायदा आज तक उठा रहे हैं Rohit Shetty, जानें ऐसा क्या हुआ था?
Golmaal Fun Unlimited Unknown Facts: रोहित शेट्टी सीरियस टाइप की फिल्में ही बनाते थे. अजय देवगन के साथ भी शुरुआती समय में ऐसी ही फिल्में बनाईं. लेकिन साल 2006 में दोनों ने फिल्में करने का तरीका बदला.

Golmaal Fun Unlimited Unknown Facts: बॉलीवुड में कई कॉमेडी फिल्में हैं जिन्हें टॉप की लिस्ट में रखा जाता है. उन फिल्मों में रोहित शेट्टी की कई फिल्में शामिल हैं जिनमें से एक 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' भी है. इसी फिल्म से रोहित शेट्टी ने सीरियस फिल्मों से ब्रेक लेते हुए कॉमेडी फिल्में बनानी शुरू की. इसमें उनका साथ उनके खास दोस्त अजय देवगन ने दिया. अजय देवगन ने इसी फिल्म से कॉमेडी फिल्मों की शुरुआत की थी.
रोहित शेट्टी की इस फिल्म की कामयाबी के बाद उन्होंने इसके 3 पार्ट्स और बनाए. और अब तक फिल्म के टोटल 4 पार्ट्स आ चुके हैं. 'गोलमाल 5' भी अंडरप्रोसेस है और हो सकता है कि 2025 तक उसे रिलीज भी कर दिया जाए. फिलहाल 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' के बारे में बताते हैं जिसे रिलीज हुए आज 18 साल पूरे हो गए हैं.
18 साल पहले रिलीज हुई थी 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड'
14 जुलाई 2006 को फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए आज 18 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी ये फिल्म देखो तो देखने वाला लोटपोट हो जाता है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रोहित ने ही लिखा था. इस फिल्म को प्रोड्यूस ढिलिन मेहता और पराग सांघवी ने किया था.
फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, शरमन जोशी, रिमी सेन, परेश रावल, मनोज जोशी, सुष्मिता मुखर्जी, संजय मिश्रा और व्रजेश हिरजी जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म में गोलमाल: फन अनलिमिटेड में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर और शरमन जोशी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में शुरू से लेकर अंत तक आपको बोर होने का मौका नहीं मिलेगा. Sacnilk के अनुसार, फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड का बजट 11 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 46.70 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था.
'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' के अनसुने किस्से
'गोलमाल: फन अनिलिमिटेड' एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसे लोगों ने इतना प्यार दिया कि मेकर्स ने इसके और भी पार्ट्स बनाने का फैसला किया था. फिल्म से जुड़े कुछ किस्से हैं जिन्हें आज हम आपको आईएमडीबी के मुताबिक बताने वाले हैं.
1.'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' के चार लीड कैरेक्टर्स गोपाल, लक्ष्मण, माधव और लकी 'गोलमाल' के फुल फॉर्म के तौर पर रखा गया. जिसका पूरा मतलब गो फॉर गोपाल, ल फॉर लक्ष्मण, मा फॉर माधव और ल फॉर लकी है.
2.'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' रोहित शेट्टी और अजय देवगन की पहली कॉमेडी फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी फिल्में बनाईं जिसमें 'गोलमाल' के चार पार्ट्स और 'ऑल द बेस्ट' जैसी फिल्में शामिल हैं.
3.तुषार कपूर वाले कैरेक्टर को पहले डीनो मोरिया के लिए बनाया गया था. लेकिन उन्होंने इसे मना किया और तुषार ने निभाया जिससे उनके करियर में कुछ हिट फिल्मों की लाइन लगी.
4.मराठी एक्टर सिद्धार्थ जाधव को इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की कई फिल्में की.
5.साल 1979 में आई 'गोलमाल' के रोहित शेट्टी बहुत बड़े फैन रहे हैं इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म का नाम भी वो ही रखा. क्योंकि टाइटल रजिस्टर्ड था इसलिए रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' नाम रखा और पुरानी 'गोलमाल' को फिल्म ट्रीब्यूट दिया.
6.फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस देखने के बाद रोहित ने सोचा था कि जब वो कॉमेडी फिल्म बनाएंगे तो अरशद वारसी को जरूर लेंगे. फिल्म 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' की शूटिंग शुरू हुई लेकिन अरशद वारसी 'लगे रहो मुन्नाभाई' की शूटिंग में बिजी थे इसलिए उनके शॉट्स का इंतजार किया जाता था.
यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के 'आशीर्वाद सेरेमनी' में पति जहीर संग पहुंची Sonakshi Sinha, तस्वीरों में देखें दोनों की केमिस्ट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

