लॉकडाउन खत्म होने के साथ-साथ पिछले काफी समय से अटकी बॉलीवुड की फिल्मों का रिलीज होना भी शुरू हो गया है. फिल्म डायरेक्टर लगातार अपनी फिल्मों की रिलीज की तारीख का एलान करने में लगे हैं, जिससे अगले साल तक का कोटा खत्म हो गया है. रविवार को भी कुछ फिल्मों के रिलीज होने का एलान किया गया जिसमें अगले साल अप्रैल में अभिनेता अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की फिल्में आपस में टकरा रही हैं.
रविवार को टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 और अजय देवगन की फिल्म मे डे की रिलीज का एलान हुआ. ये दोनों फिल्में अप्रैल में ईद वीकेंड पर रिलीज हो रही हैं. यानी इस बार बॉक्स ऑफिस पर इन दो दिग्गजों की फिल्में आपस में टकराएंगी.
रिलीज डेट का एलान होते ही अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म हीरोपंती 2 का एक पोस्टर भी अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया, जिसमें वो ब्लैक सूट में कार की छत से गोलियां चलाते दिख रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी ब्लैक आउटफिट में कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे दिख रही हैं. इस पोस्टर के साथ टाइगर ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया. ये फिल्म टाइगर की हीरोपंती का सीक्वल है, पहली फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन दिखाईं दी थी.
वहीं अजय देवगन की फिल्म मे डे भी इसी दिन रिलीज होगी, ये थ्रिलर फिल्म है, जिसे अजय देवगन ने ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह दिखाई देंगे. अजय इस फिल्म में एक पायलट के किरदार में हैं. फैंस इन फिल्मों के एलान होने के बाद काफी एक्साइटेंड हैं. देखना होगा कि दर्शक किस फिल्म पर अपना ज्यादा प्यार लुटाते हैं.
ये भी पढ़ें-