Ajay Devgn: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारियों पर जोर-शोर से जुटे हुए हैं. भांजे अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म आजाद में भी उनका अहम रोल है. इसके अलावा, वो रेड 2 और दे दे प्यार दे भी लेकर आने वाले हैं. इसी बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी अपडेट भी आई है.
अजय देवगन पहले से ही रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के जनक रहे हैं. इस यूनिवर्स की पहली फिल्म सिंघम से अजय देवगन ने रोहित शेट्टी के सुपरहिट कॉप यूनिवर्स को आगे बढ़ाया. इसके बाद इस यूनिवर्स की टोटल 5 फिल्मों में अजय देवगन दिखे. अब अजय देवगन कुछ ऐसा करने वाले हैं कि उनके ही कॉप यूनिवर्स और मैडॉक वालों के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स दोनों के लिए अजय देवगन खतरा बनने वाले हैं.
अजय देवगन कैसे बनेंगे खतरा?
साल 2024 में अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म शैतान आई. इसे लेकर गजब का रिस्पॉन्स मिला और इस वजह से अब फिल्म के सीक्वल को लेकर भी चर्चा होने लगी है. और ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि एक नए हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत होने वाली है.
उनकी फिल्म शैतान एक गुजराती फिल्म वश का रीमेक थी. इसे पैनोरामा स्टूडियोज वालों ने बनाया है. हाल में ही एक ट्वीट सामने आया जिससे पता चला कि अब मेकर्स इस फिल्म को फ्रेंचाइजी बनाने की सोच रहे हैं.
क्या है इस ट्वीट में?
फिल्म जर्नलिस्ट राहुल राउत ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है और लिखा है, ''पैनोरामा स्टूडियो एक हॉरर सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाने जा रहा है.'' उन्होंने आगे लिखा कि इस यूनिवर्स की पहली फिल्म टर्किश फिल्म 'दब्बे' का रीमेक होगी. इसके अलावा, अजय देवगन की शैतान को भी फ्रेंचाइजी में बदलने की प्लानिंग है. इस फिल्म के दो सीक्वल में पहले से ही काम चल रहा है.''
शैतान 2 कब बनेगी और कास्ट-स्टोरी लाइन दोनों का अभी पता नहीं है, लेकिन ये पक्का है कि टर्किशन फिल्म के हिंदी रीमेक बनाने के राइट्स प्रोडक्शन हाउस ने खरीद लिए हैं.
कौन-कौन से यूनिवर्स को मिलेगा तगड़ा कंपटीशन
हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्में मुंज्या, स्त्री, स्त्री 2, और भेड़िया. इन सबको दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था. इसके अलावा, कॉप यूनिवर्स की सभी 5 फिल्में पसंद की गईं.
एक और यूनिवर्स जिसे यशराज फिल्म्स ने बनाया है, स्पाई यूनिवर्स जिसमें वॉर और टाइगर-पठान जैसी फिल्में शामिल हैं. इसे भी अजय देवगन अपने यूनिवर्स से झटका दे सकते हैं. बता दें कि पैनोरामा स्टूडियोज में अजय देवगन ने भी इनवेस्टमेंट किया हुआ है.
और पढ़ें: सैफ अली खान को खून से लथपथ देख घबरा गईं थीं करीना कपूर, जानें किसे किया था पहला फोन