Mahima Chaudhry on Ajay Devgn: अजय देवगन ऐसे भी हैं? दिखाते थे महिमा चौधरी को अपने शरीर के निशान, एक्ट्रेस ने खुद बताई थीं सिंघम के बारे में कई बातें
Mahima Chaudhry on Ajay Devgn: महिमा चौधरी ने इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन से जुड़े ऐसे-ऐसे राज खोले, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा. महिमा ने कहा था कि अजय के बारे में ये बातें लोग नहीं जानते

Mahima Chaudhry on Ajay Devgn: अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी आगामी फिल्म 'शैतान' का पोस्टर शेयर कर फिल्म का अनाउंसमेंट किया है. बॉलीवुड में अलग रुतबा रखने वाले अजय जिस फिल्म से जुड़ जाते हैं वो अपने आप चर्चा में आ जाती है. लगातार हिट पर हिट देने वाले अजय देवगन का एक और भी साइड है जिसके बारे में शायद आपको पता भी न हो.
अजय देवगन खुद उन एक्टर्स में से हैं, जिन्हें बहुत कम बोलते देखा जा सकता है. इसलिए उनका ये छुपा हुआ साइड उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
View this post on Instagram
महिमा ने क्या बताया अजय देवगन के बारे में
महिमा ने बॉलीवुड बबल नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक टाइम ऐसा आया था जब वो बहुत दर्द से गुजर रही थीं. परदेस गर्ल ने उनके कार एक्सीडेंट से जुड़ा किस्सा याद करते हुए बताया कि वो अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं. फिल्म का शूट खत्म ही होने वाला था कि उनका एक बड़ा कार एक्सीडेंट हो गया जिससे उनके चेहरे पर कांच के टुकड़े घुस गए. इससे उनका पूरा चेहरा खराब हो गया था. महिमा ने बताया उस समय अजय देवगन ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया.
महिमा ने बताया कि अजय देवगन और काजोल दोनों बहुत सपोर्टिव थे. वो बिल्कुल भी परेशान नहीं हो रहे थे कि मैं उनकी फिल्म में काम कर रही हूं और उसी समय मेरे एक्सीडेंट से उनकी फिल्म का नुकसान हो सकता है. महिमा कहती हैं कि अजय देवगन का ये साइड लोगों को नहीं पता कि उन्होंने मेरी कितनी हेल्प की थी. मुझे लगता था कि एक्सीडेंट के बाद मेरा करियर खराब हो जाएगा और कमबैक नहीं कर पाउंगी.
अजय देवगन अपने चोट के निशान दिखाते थे महिमा को
उन्होंने आगे बताया कि मुझे ये भी लगा कि मेरे चेहरे के निशान कभी नहीं जाएंगे. ऐसे में अजय देवगन आकर कहते थे कि देखो मेरे भी तो कितने निशान हैं. वो मुझे ढांढस बंधाते थे और अपने निशान इसलिए दिखाते थे ताकि मैं हिम्मत न हारूं. महिमा ने बताया कि अजय देवगन मुझे अच्छे से अच्छे डॉक्टर्स के पास भी भेजते थे. उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि जब मैंने अजय से कहा कि मैं बेंगलुरु में डॉक्टर को दिखाने जा रही हूं, तो वो बोले कि नहीं मुंबई आ जाओ मेरी अच्छे डॉक्टर से बात हुई है. वहां ट्रीटमेंट कराओ. महिमा ने इमोशनल होकर अजय देवगन को बहुत अच्छे दिल वाला इंसान भी बताया था.
बता दें कि अजय देवगन और महिमा चौधरी की फिल्म 'दिल क्या करे' साल 1999 में रिलीज हुई थी. इसके पहले महिला चौधरी सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर चुकी थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

