Ajay Devgn Share Veeru Devgan Video: अजय देवगन के पिता वीरू देवगन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वीरू इंडस्ट्री के जाने माने स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर थे. साथ ही वो अपने बेटे के भी काफी करीब थे. उनका जन्म आज ही के दिन 25 जून 1934 को अमृतसर में हुआ था. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी एडीएफ फिल्म्स ने उनकी यादों को समेटते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वीरू देवगन अपने बेटे के बारे में कई चीजें बताते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में काजोल भी हैं, जो ससुर वीरू देवगन की तारीफ कर रही हैं.


अजय देवगन ने पिता को विश किया बर्थडे
भले ही वीरू देवगन इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो अपने बेटे अजय देवगन के दिल में आज भी बसते हैं. अजय देवगन ने आज उनके बर्थडे के खास मौके पर अपनी प्रोडक्शन कंपनी द्वारा शेयर किया गया एक खास वीडियो रिशेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आज जो भी हूं आपकी वजह से हूं, हैप्पी बर्थडे पापा.' इसके साथ ही अजय ने एक ब्लू हार्ट इमोजी भी शेयर की है.






वीरू देवगन बनाना चाहते थे बेटे अजय को बड़ा एक्टर
इस वीडियो में वीरू देवगन के कई अनदेखे यादगार पल नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में अजय देवगन बोल रहे हैं, 'वो हमेशा मेरे इंस्पिरेशन रहेंगे. आज मैं हूं, क्योंकि वो थे.' इसके बाद अजय देवगन फिल्म के सेट पर नजर आ रहे हैं और वीरू देवगन की आवाज में सुनाई दे रहा है, 'जब से ये पैदा हुआ, तब मैंने सोचा ये एक्टर जरूर बनेगा. कामयाब हो ये तो दुनिया बताएगी मेरी तो कोशिश थी. मेहनत है.'


वहीं वीडियो के अगले भाग में वीरू देवगन और काजोल किसी अवॉर्ड फंक्शन में नजर आ रहे हैं. काजोल इस दौरान बोल रही हैं, 'ये जो इज्जत आपने कमाई है वो आपकी मेहनत और क्रिएटिविटी से' इसके बाद वीरू बोलते हैं, 'थैंक्यू बॉलीवुड.' इस वीडियो में अजय देवगन और वीरू देवगन के कई यादगार पल नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Ratna Pathak छोटी बहन सुप्रिया पाठक को देती थीं आत्महत्या करने की धमकी, सेट पर रोने के लिए नहीं लगाना पड़ता था ग्लिसरीन