Ajay Devgn ने शेयर की अपनी AI से बनी तस्वीरें, इंस्टाग्राम पर फैंस के आए ऐसे कमेंट्स
Ajay Devgn: एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर AI से बनी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर अब उनके फैंस का रिएक्शन आ रहा है.
![Ajay Devgn ने शेयर की अपनी AI से बनी तस्वीरें, इंस्टाग्राम पर फैंस के आए ऐसे कमेंट्स ajay devgn shares his AI images fans reacted on social media Ajay Devgn ने शेयर की अपनी AI से बनी तस्वीरें, इंस्टाग्राम पर फैंस के आए ऐसे कमेंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/38d593a030e747bff094f8a0142e131c1686825518418779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Devgn: आजकल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स की AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. कभी सेलेब्स के बचपन की AI तस्वीर बनाकर शेयर की जाती हैं तो कभी किसी फिल्मी सीन का AI इमेज बना दिया जाता है. बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी AI इमेज शेयर करते हैं.
इस ट्रेंड में अब एक्टर अजय देवगन का नाम भी जुड़ गया है. अजय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ AI तस्वीरें शेयर की. यह तस्वीरें अजय की टीम ने बनाई हैं. इन तस्वीरों के साथ अजय ने कैप्शन लिखा- ''AI-chya gaavat.'' उनके सिंघम अवतार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
पोस्ट पर देखें फैंस का रिएक्शन
अजय की इन तस्वीरों को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर लोग उनके लिए बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं.
सिंघम अगेन की तैयारी में अजय
अजय जल्द 'सिंघम अगेन' की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म में करीना कपूर खान भी हो सकती हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार का कैमियो भी होगा, जो अपने 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' के किरदार में नजर आएंगे.
अजय देवगन की लास्ट रिलीज फिल्म 'भोला' थी, जिसमें उनके साथ तब्बू थीं. इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट भी किया था. अजय ने नीरज पांडे की फिल्म 'औरों में कहां दम था' की शूटिंग भी पूरी कर ली है. यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है.
द ट्रायल के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे अजय
हाल ही में अजय अपनी पत्नी काजोल के ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज 'द ट्रायल' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भी नजर आए थे. इसे अजय ने को-प्रोड्यूस किया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने मीडिया को बताया कि वह सेट पर कोई एक्टर का ड्रामा फेस नहीं करते, बस घर पर करते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)