अजय देवगन ने खुद खोल दिया अपनी टेढ़ी गर्दन का राज, स्टाइल नहीं बल्कि इसके पीछे है ये वजह
Ajay Devgn Interesting Facts: अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में अपने लंबे बालों और टेढ़ी गर्दन के स्टाइल पर खुलकर बात की है. एक्टर ने अपनी टेढ़ी गर्दन के पीछे एक बड़ा राज खोला है.
![अजय देवगन ने खुद खोल दिया अपनी टेढ़ी गर्दन का राज, स्टाइल नहीं बल्कि इसके पीछे है ये वजह ajay devgn shares interesting story of his tilted neck says its since childhood अजय देवगन ने खुद खोल दिया अपनी टेढ़ी गर्दन का राज, स्टाइल नहीं बल्कि इसके पीछे है ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/0c35d47890b21b4a30ffead98185abdd17226823898741064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Devgn Interesting Facts: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और मशहूर अदाकारा तब्बू की जोड़ी एक बर फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिल रही है. दोनों कलाकारों ने अब तक साथ में आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वहीं अब दोनों एक बार फिर से साथ आए हैं. बता दें कि अजय और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' शुक्रवार, 2 अगस्त को रिलीज हो चुकी है.
'औरों में कहां दम था' को हालांकि सिनेमाघरों में दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही दर्शकों को निराश कर दिया है. लेकिन अजय और तब्बू ने फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन करके माहौल जरुर बनाया था. दोनों ने प्रमोशनल इंटरव्यूज भी दिए. इस दौरान तब्बू ने अजय की टेढ़ी गर्दन वाले स्टाइल के बारे में भी बात की.
अजय की टेढ़ी गर्दन वाले स्टाइल पर क्या बोलीं तब्बू?
View this post on Instagram
'औरों में कहां दम था' की रिलीज से पहले अजय देवगन और तब्बू ने अपनी फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ 'द लल्लनटॉप' को एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान दोनों ने अपनी फिल्मों और अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की. बातचीत में तब्बू ने अजय देवगन के टेढ़ी गर्दन वाले स्टाइल पर भी मजेदर वाक्या बताया.
इंटरव्यू में अजय देवगन से पहले उनके लंबे बालों को लेकर सवाल किया गया था. अजय एक समय अपने आंखों तक लहराते बालों को लेकर चर्चा में रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो बाल नेचुरल थे. 10 से 12 साल पहले तक हीरो के पास हेयर ड्रेस नहीं रहता था. तो सुबह नहाने धोने के बाद जैसे बाल होते थे उसी के साथ शूटिंग करनी पड़ती थी.
View this post on Instagram
इसके बाद अजय देवगन से उनकी टेढ़ी गर्दन वाले स्टाइल को लेकर सवाल किया गया. इस पर तब्बू ने कहा कि हम अब्बास मस्तान की एक फिल्म कर रहे थे जो कि नहीं बनी. अब्बास मस्तान मुझे एक दिन बोल रहे थे कि हम लोग क्या करें. हमारा हीरो है जो ऐसे रहता है (टेढ़ी गर्दन). हमारी हीरोइन है जो ऐसे रहती है (टेढ़ी गर्दन). किधर से कैमरा लगाए.
अजय देवगन ने कही ऐसी बात
वहीं इस मामले पर अजय देवगन से भी सवाल किया गया. अजय से पूछा गया था कि, टेढ़ी गर्दन वाले फीडबैक आप तक आते हैं? इसके जवाब में अजय देवगन ने कहा कि, टेढ़ी गर्दन का बहुत ज्यादा नहीं आया है. कंधा नीचे है और थोड़ी टेढ़ी गर्दन है मैं जानता हूं वो है. वो शुरु से है, पैदाइशी है. अजय ने ये भी कहा कि कभी किसी डायरेक्टर ने इस चीज को लेकर कोई शिकायत नहीं की.
यह भी पढ़ें: कैसे सलमान के परिवार की जान बन गई अर्पिता खान? मां के शव के पास रोती हुई बच्ची को सलीम खान ने लिया था गोद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)