Ajay Devgn National Award: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. अजय को इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं. वो सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. अजय देवगन ने साल 2024 की शुरुआत शानदार फिल्म शैतान से की थी. अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान इसी साल रिलीज हुई थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. उसके बाद अजय मैदान लेकर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन क्रिटिक्स ने इसे अच्छे रिव्यू दिए थे. अब अजय जल्द ही औरो में कहां दम था में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो तब्बू के साथ नजर आएंगे.
अजय की फिल्म औरों में कहा दम था रिलीज होने के लिए तैयार है और एक्टर फिल्म के प्रमोशन में लग गए थे. अजय ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान जख्म साइन करने के बारे में एक किस्सा सुनाया है. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.
शावर लेते हुए साइन की फिल्म
अजय देवगन ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म जख्म को कैसे साइन किया था. अजय ने कहा मैं उस समय हैदराबाद में शूटिंग कर रहा था. उस टाइम हमारे पास फोन नहीं हुआ करता था. शावर ले रहा था तभी लैंडलाइन बजा. मैंने जब फोन उठाया तो महेश भट्ट सर का फोन था. महेश भट्ट ने कहा- मैं अपने करियर की आखिरी फिल्म डायरेक्ट कर रहा हूं, इसके बाद मैं फिल्म नहीं बनाऊंगा. मैंने उन्हें कहा- भट्ट साहब मैं शावर ले रहा हूं. मगर उन्होंने सुना नहीं और कहानी सुनाना शुरू कर दिया. उसके बाद मैंने दोबारा कहा- भट्ट साहब मैं नहा रहा हूं. मैं इस फिल्म को जरूर करूंगा और इस तरह मैंने जख्म साइन की.
अजय को मिला नेशनल अवॉर्ड
महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनीं जख्म 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय के साथ पूजा भट्ट, नागार्जुन, सोनाली बेंद्रे और कुणाल खेमू लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए अजय को बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.
ये भी पढ़ें: नए दुश्मन और नई चुनौतियों के साथ लौट रहा ‘बालवीर सीजन 5’, जानिए कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा स्ट्रीम