Ajay Devgn की Bholaa का फर्स्ट लुक देख फैंस हुए एक्साइटेड, बोले- आग लगा देगी ये मूवी
Ajay Devgn Bholaa : अजय देवगन की नई फिल्म 'भोला' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसे देखकर अपने काफी एक्साइटेड हो गए हैं और कमेंट बॉक्स में अपने रिएक्शंस दे रहे हैं.
![Ajay Devgn की Bholaa का फर्स्ट लुक देख फैंस हुए एक्साइटेड, बोले- आग लगा देगी ये मूवी Ajay Devgn smears bhasmon his forehead in Bholaa first look fans reactions on video Ajay Devgn की Bholaa का फर्स्ट लुक देख फैंस हुए एक्साइटेड, बोले- आग लगा देगी ये मूवी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/0e1e2d6ca5398f0dc08488133f0eaec81669039924953612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Devgn Bholaa : अजय देवगन (Ajay Devgn) की हालिया रिलीज फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. इस बीच उन्होंने अपने फैंस को एक और सरप्राइज दिया है. अजय देवगन ने सोमवार को अपनी नई फिल्म भोला (Bholaa) का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'भोला' के फर्स्ट लुक को अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसे थोड़ी ही देर में लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.
कल लॉन्च होगा टीजर
वीडियो में देख सकते हैं अजय का किरदार अपने माथे पर भस्म लगा रहा है. हालांकि, उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है. अब उनके लुक की पूरी झलक टीजर में देखने को मिलेगी. अजय ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कौन है वो? एक कभी ना हारने वाली ताकत बहुत जल्द आ रही है'. इसके साथ ही अजय ने लिखा कि कल टीजर लॉन्च होगा और मूवी को थ्रीडी में बनाया गया है. अजय देवगन ने ही भोला का निर्देशन किया है.
View this post on Instagram
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
अजय के फैंस को 'भोला' का फर्स्ट लुक बहुत पसंद आया और वे कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, सुपर एक्साइटेड भोला. कौन है वो?' दूसरे ने लिखा, 'हर हर महादेव. आग लगा देगी मूवी'. वहीं, कुछ यूजर्स अजय देवगन से सवाल पूछ रहे हैं कि ये मास्टर पीस कैथी का रीमेक है क्या और इसे 3डी में क्यों रिलीज किया जा रहा है. इसके अलावा कई फैंस ने 'भोला' को जल्द से जल्द रिलीज करने की डिमांड की है.
दृश्यम 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'भोला' Bholaa तमिल हिट फिल्म कैथी (Kaithi) का हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्ति ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म का निर्देशन 'विक्रम' फेम डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने किया था. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले तीन दिनों में लगभग 64 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)