बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की बादशाहत, 4 दिन में 'गोलमाल अगेन' 100 करोड़ क्लब में शामिल
दिवाली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ चार दिनों के भीतर 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।
रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। महज चार दिनों के भीतर ये फिल्न 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
जी हां इस फिल्म ने चार दिनों में 103.64 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने जबरदस्त पसंद किया है। ये बयां कर रहे हैं बॉक्स ऑफिस आंकड़े। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए 30.14 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था।
इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन यानि शनिवार को 28.37 करोड़ रुपए कमा लिए। वहीं बात करें पहले वीकेंड की तो रविवार को फिल्म 29.09 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम की।
इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 16.04 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक 103.64 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
#GolmaalAgain Fri 30.14 cr, Sat 28.37 cr, Sun 29.09 cr, Mon 16.04 cr. Total: ₹ 103.64 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 24, 2017
फिल्म की जबरदस्त कमाई की उम्मीद तो फैंस को पहले से ही थी लेकिन ये फिल्म इतनी बेहतरीन कमाई करेगी इसका अंदाजा तो फिल्म की टीम को भी नहीं थी।