Maidaan Teaser: अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म 'मैदान' का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी रिलीज को लगातार टाला जा रहा था. अब आखिरकार फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच के रूप में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म आजादी के बाद फुटबॉल के गोल्डन फेज के बारे में बात करती है जब भारतीय टीम ने लगातार दो बार ओलंपिक्स में जगह बनाई थी. 


अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'भोला' की रिलीज के मौके पर इसका टीजर रिलीज किया है. इस दौरान अजय ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैदान में उतरेंगे ग्याराह लेकिन दिखेंगे एक.' यहां बता दें कि फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया है.






फिल्म 'मैदान' भारतीय फुटबॉल के सुनहरे सालों पर आधारित है. इस फिल्म में अजय का किरदार महान कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिन्हें भारतीय फुटबॉल के पिता के तौर पर जाना जाता है. रहीम 1950 से 1963 तक (निधन होने तक) भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे. इस फिल्म में भी इसी दौरान की कहानी दिखाई गई है.


फिल्म के टीजर की शुरुआत फुटबॉल मैच की कमेंट्री से होती है. जिसमें वो बता रहे हैं कि बारिश के चलते ये मैच काफी मुश्किल होने वाला है. साथ ही बताते हैं कि आजादी के बाद पांचवे साल में भारत दूसरी बार ओलपिंक में अपनी जगह बनाता है ऐसे में उनके लिए ये और भी खास होने वाला है. इसमें उन्हें बारिश के पानी से भरे मैदान में नंगे पैर खेलना पड़ेगा. ऐसे में बतौर प्लेयर उनके सामने क्या मुश्किलें आएंगी ये देखने लायक होगा. फिल्म की पंच लाइन भी टीजर में सुनाई देती है, जिसमें अजय देवगन कहते नजर आ रहे हैं कि आज मैदान में उतरेंगे 11 लेकिन दिखेंगे 1. टीजर में ही ये भी दिखाया गया है कि स्टेडियम में ही अजय देवगन की तबियत बिगड़ जाती है. 


यहां बता दें कि फिल्म को 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. आज अजय देवगन निर्देशिक और अभिनीत फिल्म भोला बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जिसके साथ इस फिल्म की झलक भी फैंस को देखने को मिलेगी.



यह भी पढ़ें- 'पोन्नियन सेल्वन 2' का धमाकेदार टीजर रिलीज, सिहांसन के लिए छिड़ी जंग को देख रौंगटे हो जाएंगे खड़े