Bholaa Twitter Review: अजय देवगन की मच अवेटेड थ्रिलर फिल्म ‘भोला’ आज वर्ल्डवाइड रिलीज गई है.  फिल्म में दीपक डोबरियाल, गजराज राव, संजय मिश्रा और तब्बू ने भी अहम रोल प्ले किया है और इसका डायरेक्शन खुद अजय देवगन ने किया है. ‘भोला’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. वहीं अब तब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लोग जमकर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं अजय देवगन-स्टारर ‘भोला’ ऑडियंस को कैसी लगी?


‘भोला’ को लेकर लोगों की क्या है राय?
अजय देवगन की लास्ट रिलीज फिल्म दृश्यम 2 थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं एक्टर ने एक बार फिर ‘भोला’ के जरिए पर्दे पर कमबैक किया है. फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही काफी बज था वहीं ‘भोला’ को ओपनिंग डे पर ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “ स्पेशल स्क्रीनिंग देखी, वन वर्ल्ड भोला रिव्यू मास्टरपीस. आउट ऑफ वर्ल्ड. हॉलीवुड जैसा एक्शन बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखा रोंगटे खड़े कर देने वाला बीसी, हर सीन अनदर लेवल.”


 






एक और यूजर ने भोला को बताया अच्छी
एक और यूजर ने लिखा, “ भोला अविश्वसनीय रूप से अच्छी है.. फास्ट पेस्ड एज ऑफ द सीट एक्शन + इमोशनल एंटरटेरन, क्रूर सम्मोहक कहानी के साथ स्टनिंग विजुअल...#अजय देवगन फ्लॉलेस है और तब्बू ने स्क्रीन प्रेजेंस के साथ इसे हासिल किया. वास्तव में रिकमंडेड.”


 






'भोला' की फैंस कर रहे जमकर तारीफ
भोला की तारीफ में एक और यूजर ने लिखा, "द एक्सप्रेस एक्शन स्पेक्टेकल, #भोला विजुअली स्ट्राइकिंग डिस्प्ले है. जो ये ऑफर करती है उसके लिए पूरी तरह से सैटिसफाइड. परफॉर्मेंस से हैरान. अजय देवगन अपने सबसे अच्छे रूप में है. स्लो मोशन एक्शन सीक्वेंस देखकर दंग रह गए. #तब्बू ओएमजी है.”  


 






पूरा पैसा वसूल मटेरियल है 'भोला'
एक यूजर ने लिखा, “प्योर रॉ एक्शन फिल्म, एक स्ट्रॉन्ग, इमोशनल बैकग्राउंड के साथ, पूरा पैसा वसूल मटेरियल. अजय देवगन का एक्शन इस फिल्म को दूसरे स्तर पर ले जाता है, तब्बू फिर से चमकी. दीपल डोबरियाल ईविल लगे. स्क्रीनप्ले और एग्जीक्यूशन शानदार लग रहा है.


 



सोशल मीडिया पर छाई 'भोला' से इम्प्रेस
सोशल मीडिया पर भोला छा गई है. फैंस फिल्म को माइंड ब्लॉइंग बता रहे हैं और अजय देवगन के डायरेशन की तारीफ कर रेह हैं. 


 










यह भी पढ़ें- अजय देवगन की ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज, क्या 'दृश्यम 2' की सफलता का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?