Vijaypath Unknown Facts: 'रुक रुक रुक अरे बाबा रुक', 'आइए आपका इंतजार था' और 'राह में उनसे मुलाकात हो गई' जैसे 90's के सुपरहिट गाने तो आपने सुने ही होंगे? ये गाने सदाबहार हैं और इन गानों को प्यार करने वाले आज भी सुनते और समझते हैं. इन गानों में अजय देवगन और तब्बू नजर आए थे और ये गाना फिल्म 'विजयपथ' का है जो अजय-तब्बू की पहली फिल्म थी.


'विजयपथ' साल 1994 में रिलीज हुई थी जिसे आए 30 साल हो चुके हैं. ये एक एक्शन, रोमांटिक और थ्रिलर फिल्म थी जिसमें अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को पसंद किया गया. फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से और इसकी कमाई के बारे में चलिए बताते हैं.




'विजयपथ' की रिलीज को 30 साल पूरे


5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई फिल्म विजयपथ का निर्देशन फारोख सिद्दिकी ने किया था. इस फिल्म को टाइम मैगनेटिक प्राइवेट लिमिटेड बैनर तले बनी थी. इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू पहली बार साथ नजर आए थे जिसे काफी पसंद किया गया था. इनके अलावा इस फिल्म में डैनी, सुरेश ओबरॉय, रीमा लागू, गुलशन ग्रोवर, विकास आनंद और अनंत जोग जैसे कलाकार नजर आए. ये फिल्म 90's की सुपरहिट साबित हुई थी.


'विजयपथ' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


अजय देवगन और तब्बू की ज्यादातर फिल्में सफल रही हैं. फिल्म विजयपथ ने भी सुपरहिट का टैग हासिल किया था. Sacnilk के अनुसार, फिल्म विजयपथ का बजट 2.50 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 11.54 करोड़ का कलेक्शन किया था. 




'विजयपथ' से जुड़ी दिलचस्प बातें


30 साल पहले आई फिल्म विजयपथ एक सुपरहिट फिल्म थी जिसके गाने आज भी पसंद किए जाते हैं. यहां आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ किस्से आईएमडीबी के अनुसार बताते हैं जिनके बारे में आपको भी नहीं पता होगा...


1.'विजयपथ' फिल्म को डायरेक्टर फारोख सिद्दिकी ने धार्मिक ग्रंथ 'महाभारत' के पॉपुलर कैरेक्टर करण से इंस्पायर होकर बनाई थी. इसमें अजय देवगन का रोल 'करण' जैसा ही था.



2.'विजयपथ' में पहले करिश्मा कपूर को ऑफर हुई थी लेकिन वो डेविड धवन की फिल्मों में बिजी थी इसलिए उन्होंने रिजेक्ट किया. इनके बाद फिल्म का ऑफर दिव्या भारती और रवीना टंडन को ऑफर की गई लेकिन बाद में अजय के सजेशन पर तब्बू को फिल्म मिली.


3.तब्बू और अजय देवगन बचपन के दोस्त हैं. इस फिल्म में दोनों ने पहली बार बड़े पर्दे पर काम किया और ये हिट रही. इसके बाद दोनों ने 'गोलमाल अगेन', 'भोला', 'दृश्यम', 'दृश्यम 2', 'हकीकत', 'तक्शक' और 'औरों में कहां दम था' जैसी फिल्में कीं. 


4.'विजयपथ' में दिव्या भारती ने 20 परसेंट शूटिंग की थी लेकिन उनकी डेथ के कारण हीरोइन वाला पार्ट तब्बू पर फिर से फिल्माया गया. ये तब्बू की पहली रिलीज फिल्म थी.


5.'विजयपथ' के गानों ने खूब धूम मचा दी थी और उस दौर में हर तरफ इसके गाने बजाए जाते थे. इस फिल्म ने भारत के साथ कनाडा में भी खूब कमाई की थी.


यह भी पढ़ें: टीवी स्टार्स ने जब किए इंटीमेट सीन, बॉलीवुड फिल्मों से भी ज्यादा हुई चर्चा