नई दिल्ली: पिछले साल फिल्म बादशाहो के दौरान हुई कपिल शर्मा और अजय देवगन के बीच की नाराजगी अब लगता है खत्म हो गई है. अजय ने कपिल को माफ कर आगे बढ़ने का फैसला लिया है. जल्द ही अजय देवगन, कपिल शर्मा के नए शो 'फैमिली टाइम' में अपनी नई फिल्म 'रेड' को प्रमोट करते नजर आएंगे.


हाल ही में सोनी टीवी की तरफ इसका एक प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो में अजय देवगन कपिल शर्मा को जानबूझकर परेशान करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वो कपिल की बेरोजगारी का मजाक उड़ाते भी नजर आ रहे हैं. प्रोमो में कपिल अपने शो के लिए अजय देवगन को इनवाइट करते हैं तो अजय उन्हें प्रतिक्षा करने की सलाह देते हैं. जब कपिल कहते हैं कि आप प्लीज रेड मारने ही आ जाओ तो अजय कहते हैं कि इनकम टेक्स की रेड वहां पड़ती है जिनकी कोई इनकम होती है और आप तो बेरोजगार हैं इसलिए आप इसके लिए अयोग्य हैं. आपको बता  दें कि  पिछले साल फिल्म बादशाहो की रिलीज से पहले जब अजय देवगन फिल्म की स्टार कास्ट के साथ फिल्म प्रमोट करने पहुंचे थे लेकिन कई घंटों तक अजय और उनकी टीन सेट पर इंतजार करती रही औऱ कपिल वहां नहीं पहुंचे. तब से ही दोनों के रिश्तों में खटास की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब लग रहा है कि अजय ये सब भूल कर आगे बढ़ गए हैं.

कॉमेडियन कपिल शर्मा को एक बार फिर छोटे पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. कपिल शर्मा का 'फैमिली टाइम विद कपिल' इस महीने 25 मार्च को ऑनएयर होने जा रहा है. 'फैमिली टाइम विद कपिल' की शुरुआत 'सुपर डांसर' सीजन 2 के फिनाले के बाद होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा का शो रात 9 बजे ही टेलीकास्ट होगा.