Box Office पर अजय देवगन की 'तानाजी' ने किया धमाल, 10 दिनों में कमाई 160 करोड़ के पार
अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म ने 10 दिनों में ही डेढ़ सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. दूसरे रविवार को इसने 22 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया है.
![Box Office पर अजय देवगन की 'तानाजी' ने किया धमाल, 10 दिनों में कमाई 160 करोड़ के पार Ajay Devgn Tanhaji the unsung warrior box office collection day 10 Box Office पर अजय देवगन की 'तानाजी' ने किया धमाल, 10 दिनों में कमाई 160 करोड़ के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/20165328/tanhaji.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की हालिया रिलीज फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है. फिल्म ने दूसरे रविवार को ज़ोरदार बिजनेस किया है. खास बात ये है कि फिल्म ने 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर लिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 10वें दिन यानी रविवार को 22.12 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 10.06 करोड़ और शनिवार को 16.36 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. अब 10 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 167.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
#Tanhaji has a smashing Weekend 2... Returns to top form on [second] Sat and Sun... #Blockbuster in #Maharashtra... Should cross ₹ 200 cr in Week 3... Will be first double century of 2020... [Week 2] Fri 10.06 cr, Sat 16.36 cr, Sun 22.12 cr. Total: ₹ 167.45 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2020
पहले हफ्ते भी हुई थी दमदार कमाई पहले हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 करोड़, रविवार को 26.26, सोमवार को 13.75 करोड़, मंगलवार को 15.28 करोड़, बुधवार को 16.72 करोड़ और गुरुवार को 11.23 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी.
अजय ने किया फैंस को शुक्रिया अजय देवगन ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ''सभी फैंस का शुक्रिया आपके साथ और प्यार की वजह से ही ये मुमकिन हो पाया है. मैं आपके प्यार, सपोर्ट और प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.''
इतना ही नहीं फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के कार्यालय ने बुधवार को दी. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को ही फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)