Raju Srivastav's Death Shocks The Industry: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का बुधवार को निधन हो गया है. वह 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से एम्स में भर्ती थे. उनकी उम्र महज 58 साल थी. सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव आज हर किसी को रुला कर चले गए हैं. उनके जाने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सभी अपने-अपने अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दो रहे हैं. चलिए बताते हैं आपको मनोरंजन जगत से किन-किन हस्तियों नें अपना शोक जाहिर किया है.


बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने राजू श्रीवास्तव के लिए दुख जाहिर करते हुए लिखा है, 'ऐसा कोई सगा या पराया नहीं, जिसे राजू श्रीवास्तव ने हंसाया नहीं. बहुत जल्दी चले गए राजू भाई. आप स्टैंडअप कॉमेडी के सच्चे लीजेंड थे'. 






एक्टर जावेद जाफरी ने लिखा, 'व्यापार में सबसे मजेदार आदमी ने आज न जाने कितने दिलों को दुखी किया है. उन्हें शो बिज़ में उनकी बहुत विनम्र शुरुआत से जानते थे. आपको हमेशा मुस्कान के साथ याद किया जाएगा. राजू श्रीवास्तव.. आपके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है'.






अजय देवगन भी इस खबर से काफी मायुस हो गए हैं. उन्होंने लिखा है, 'अपने अपनी जिंदगी में हमें स्क्रीन पर और बाहर, हंसी और सिर्फ हंसी तोहफे में दी है. आपका असामयिक निधन मुझे बहुत दुखी कर रहा है. ईश्वर आपके परिवार को इस शोक की घड़ी में शक्ति दें'.






एक्टर शेखर सुमन ने लिखा, 'राजू जिंदादिन और सबसे मजेदार इंसान थे. हम सब उन्हें हमेशा याद करेंगे. मुझे कई शो में उन्हें जज करने का सौभाग्य और सम्मान मिला था, जिसमें द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जिसने उन्हें अकल्पनीय ऊंचाइयों तक पहुंचाया था'.






यह भी पढ़ें-


Raju Srivastav Death: 50 रुपये के लिए राजू श्रीवास्तव किया करते थे ये काम, कॉमेडी किंग बनने का सफर कुछ यूं किया तय


Raju Srivastava Biography: सत्य प्रकाश कैसे बन गए थे राजू श्रीवास्तव? अमिताभ बच्चन की शोले ने बदल दी थी कॉमेडियन की जिंदगी