नई दिल्ली: अजय देवगन की फिल्म 'रेड' के बाद फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए अजय देवगन ने खुद फैंस को अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बताया है. अजय देवगन ने हाल ही में ट्वीट करते हुए बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म इतिहास के सबसे बड़े गुरुओं में से एक माने जाने वाले चाणक्य पर आधारित होगी. अब अजय देवगन बड़े पर्दे पर चाणक्य बनकर सबको चित्त करते दिखेंगे.
Video: कैंसर से लड़ाई के लिए बाल कटाते हुए इमोशनल हुईं सोनाली
बता दें कि चाणक्य को न सिर्फ राजगुरु के तौर पर जाना जाता है बल्कि जीवन भर जो उन्होंने अनमोल सीखें दी हैं उनके लिए भी दुनिया भर में चाणक्य को जाना जाता है. एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि अजय देवन इस फिल्म में चाणक्य की भूमिका निभाएंगे. फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्ट करेंगे. देवगन ने एक बयान में कहा , ‘‘चाणक्य का किरदार निभाने के लिये मैं सच में बेहद आशान्वित हूं. मैंने बेहद करीब से नीरज पांडे के काम को देखा है और मैं जानता हूं कि नीरज इसकी कहानी बहुत स्पष्टता और पैशन के साथ दिखायेंगे.’’
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नीरज का कहना है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करना उनके लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. उन्होंने बयान में कहा, ''मैं इसके जिनता संभव हो सकेगा बेहर कर के प्रदर्शित करने की कोशिश करुंगा.''
चाणक्य के बारे में बात करें तो इतिहास में उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य डायनेस्टी स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी.
VIDEO: 'टिप टिप बरसा पानी' तो बेकाबू हुईं ये अभिनेत्री, सेक्सी मूव्स दिखाकर ढ़ाया कहर
बात दें कि अजय देवगन आखिरी बार फिल्म 'रेड' में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने एक इमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया था. अजय देवगन अलग-अलग किरदारों को परदे पर बखूबी निभाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में चाणक्य के किरदार में उन्हें देखना काफी दिलचस्प होगा.
दीपिका पादुकोण ने अपनाया अनुष्का शर्मा का इंगेजमेंट लुक, ऐसी तस्वीर आई सामने
वहीं डायरेक्ट नीरज पांडे की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'अय्यारी' को डायरेक्ट किया था हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोी खास प्रदर्शन नहीं किया था. नीरज पांडे को फिल्म 'ए वेडनसडे' के लिए जाना जाता है. इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.