नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता जगदीप नहीं रहे. उन्होंने 81 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. जगदीप कैंसर से पीड़ित थे और उम्र संबंधी बीमारियों से भी लड़ रहे थे. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. अजय देवगन से लेकर तुषार कपूर और मधुर भंडारकर तक ने उनके गुज़रने पर शोक व्यक्त किया है. बता दें कि जगदीप मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी के पिता हैं.
अजय देवगन ने जगदीप को याद करते हुए ट्वीट किया, "जगदीप साब के गुज़रने की बुरी खबर सुनी. स्क्रीन पर उन्हें देख कर हमेशा एंजॉय किया. उन्होंने दर्शकों को खूब खुशियां दीं. जावेद और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उनकी रूह के लिए दुआ करता हूं."
अभिनेता तुषार कपूर ने भी जदगीप के गुज़रने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ""RIP जगदीप साब. हम जैसे लाखों आपके शानदार अभिनय को स्क्रीन पर देखकर बड़े हुए. विरासत के लिए शुक्रिया, और हंसी के लिए भी शुक्रिया."
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "दिग्गज अभिनेता जगदीप सर के गुज़रने की खबर सुनकर दुखी हूं. उन्होंने हमें सात दशकों तक एंटरटेन किया. उनके जाहने वाले, जावेद, नावेद और पूरे जाफरी परिवार के लिए गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. आपकी रूह को सुकून मिले."
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर हुई थी शुरुआत
जगदीप का जन्म ब्रिटिश इंडिया के दतिया सेंट्रल प्रोविंग में (अब मध्य प्रदेश) 29 मार्च 1939 को हुआ था. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 1994 में आई 'अंदाज़ अपना अपना', 1975 में आई 'शोले' और 1972 में आई 'अपना देश' में उनके अभिनय को काफी सराहा गया.
जगदीप ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साल 1951 में फिल्म 'अफसाना' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और एक कॉमेडियन के तौर पर उन्होंने 'दो बीघा ज़मीन' से डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें:
आयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति के साथ खरीदा पंचकुला में घर, कीमत जानकार रह जाएंगे हैरान
बारिश के सुहाने मौसम में हिना खान को आ रही है बॉयफ्रेंड की याद? गाने गाते हुए शेयर किया वीडियो