नई दिल्ली: अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'रेड' का नया गाना रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसरप की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर को कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया था और हाल ही में फिल्म के नए गाने 'ब्लैक जमा है' को रिलीज किया गया है. इस गाने को देखने के बाद अजय देवगन के रोल का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. फिल्म में अजय देवगन की उस रेड को दिखाया गया है जो सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक चलती है.
इस गाने के साथ-साथ सभी इस फिल्म को भी काफी पसंद करने वाले हैं. गाने की बात करें तो इस गाने को सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स को इंद्रनील ने लिखा है. गाने के बोल और म्यूजिक कहानी पर सटीक बैठ रहे हैं. फिल्म का यह गाना अजय देवगन और सौरभ शुक्ला के बीच की तकरार पर आधारित है जिसमें अजय कहते हैं कि वह उनके घर से ब्लैक मनी लेकर ही जाएंगे और सौरभ उन्हें हर तरह से रोकने की कोशिश करते हैं.
ये पहली बार नहीं है जब अजय देवगन ऐसा दमदार किरदार पर्दे पर उकेरते नजर आने वाले हैं. इससे पहले वो फिल्म 'सिंघम' में पुलिस वाले का रोल निभा चुके हैं, अजय देवगन की उस भूमिका को फैंस ने काफी पसंद किया था और उसके बाद से एक बार फिर से सभी इजय देवगन को उस तरह भी भूमिका में देखना चाहते थे.
फिल्म में अजय देवगन और इलियाना के साथ सौरभ शुक्ला भी नजर आने वाले हैं. सौरभ शुक्ला फिल्म में विलेन का किरदार निभाते दिखाई देंगे. पहले रिलीज किए जा चुके ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय देगवन इलाके के बाहुबली के घर रेड डालने जाते हैं. उन्हें काफी सतर्क किया जाता है कि वह बड़ा आदमी है और उसपर हाथ डालना सही नहीं है. इस पर अजय देवगन के डायलॉग मारते हुए कहते हैं '7 साल में मेरे 49 ट्रांसफर हुआ है, जब तक 50वां नहीं हो जाता, इस रूल की आदल डाल लो.' उनके इस डायलॉग को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.