Ajay Devgn Following strict rules before going Sabarimala Temple: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. इससे पहले अजय देवगन केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. सबरीमाला मंदिर से एक्टर की कई फोटो और तस्वीरें भी सामने आई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबरीमाला मंदिर जाने से अजय देवगन ने 41 दिन की कठोर साधना भी की है.
दरअसल, भगवान अय्यपा के दर्शन करना इतना आसान नहीं है.सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) जाने से पहले किसी भी शख्स को कुछ कड़े नियमों का पालन करना पड़ता था . बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने भी इन कड़े नियमों का पूरी तरह से पालन किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन 11 दिनों तक जमीन पर चटाई बिछाकर सो रहे थे और पिछले 41 दिनों से उन्होंने सिर्फ काले कपड़े पहने थे. एक्टर ने सबरीमाला मंदिर जाने से पहले एक महीने तक नाखून और बाल न काटने व दाढ़ी न बनाने जैसे नियमों का भी पालन किया. इतना ही नहीं उन्होंने नंगे पैर चलना, रोज सुबह- शाम को पूजा और हमेशा गले में तुलसी की माला पहने रखना जैसे कड़े ब्रह्मचार्य नियमों का भी पालन किया है.
बता दें कि सबरीमाला मंदिर में दर्शन करते हुए अजय देवगन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई थी. इन तस्वीरों में भी अजय देवगन को सिक पर कुछ उठाए, काले कपड़ों में देख सकते हैं. इसके अलावा मंदिर में पुजारी के साथ भी अजय देवगन की कई तस्वीरें हैं. जिसमें अजय़ लाल रंग का शॉल पहने दिख रहे है और पुजारी उनके हाथ में धागा बांधते नजर आए हैं. इसके अलावा अजय देवगन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्टर स्टाइलिश अंदाज में वॉक करते दिख रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'स्वामिये सरणम अयप्पा.'
Celebs Organic Farming: Salman Khan से लेकर Shilpa Shetty तक, ये सेलेब्स घर पर उगा रहे आलू-टमाटर