एक्सप्लोरर
Advertisement
बॉक्स ऑफिस: 'रेड' ने 72 करोड़ का आंकड़ा पार किया, 'हिचकी' से मिल रही है कड़ी टक्कर
इस हफ्ते रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' भी रिलीज हुई है और अच्छी कमाई कर रही है. दोनों फिल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं.
नई दिल्ली: रिलीज के दूसरे हफ्ते भी बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. इस फिल्म ने नौ दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 72.31 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस हफ्ते रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' भी रिलीज हुई है और अच्छी कमाई कर रही है. दोनों फिल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. शनिवार को रेड ने 5.75 करोड़ की कमाई की तो वहीं हिचकी ने 5.35 करोड़ कमाए.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्शन ने फिल्म की कमाई के आँकड़े जारी किए हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों फिल्म रविवार को भी अच्छी कमाई करेंगी. रविवार के कलेक्शन के आंकड़े अभी जारी नहीं हुए हैं. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इस कमाई से बहुत खुश है. कुछ समय पहले अजय देवगन ने कहा कि वो बॉलीवुड में अपने अब तक के करियर से संतुष्ट हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह उन्हीं फिल्मों से जुड़ते हैं, जो उन्हें पसंद आती है. इससे पहले अजय की फिल्म गोलमाल अगेल रिलीज हुई थी जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 205.69 करोड़ की कमाई की थी. यहां है इस फिल्म का डे-वाइज घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Day 1 (Fri) – 10.04 Cr. Day 2 (Sat) – 13.86 Cr. Day 3 (Sun) – 17.11 Cr. Day 4 (Mon) – 6.26 Cr. Day 5 (Tue) – 5.76 Cr. Day 6 (Wed) – 5.36 Cr. Day 6 (Wed) – 5.36 Cr. Day 7 (Thu) – 4.66 Cr. Day 8 (Fri) – 3.55 Cr. Day 9 (Sat) – 5.71 Cr. TOTAL (NETT) – 72.31 Cr. बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अजय देगवन ने इमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है. इलियाना उनकी पत्नी के रोल में नजर आई हैं. फिल्म लोगों की काफी पसंद आ रही है और दर्शक भी इसे देखने सिनेमाहॉल तक पहुंच रहे हैं. यहां पढ़ें- मूवी रिव्यू: बिना वर्दी के भी हीरो हैं अजय देवगन, हौसले और ईमानदारी की कहानी है RAID (कमाई के आंकड़े बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट से लिए गए हैं)#Raid is back in form on second Sat... Expected to cross ₹ 75 cr mark tonight [end of Weekend 2]… [Week 2] Fri 3.55 cr, Sat 5.71 cr. Total: ₹ 72.31 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion