पहले ही वीकेंड में अजय ने बॉक्स ऑफिस पर मारी 'रेड', बनाया ये रिकॉर्ड
अजय देवगन की फिल्म रेड ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त रेड मारी है. फिल्म ने मात्र तीन दिनों में करीब 41.01 करोड़ रुपए की कमाई की है.
![पहले ही वीकेंड में अजय ने बॉक्स ऑफिस पर मारी 'रेड', बनाया ये रिकॉर्ड Ajay Devgn’s Raid is 2018’s biggest weekend opener after Padmaavat, earns Rs 41 crore पहले ही वीकेंड में अजय ने बॉक्स ऑफिस पर मारी 'रेड', बनाया ये रिकॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/09144649/raid-movies.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त रेड मारी है. फिल्म ने मात्र तीन दिनों में करीब 41.01 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म दिन ब दिन बेहतर प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने तीसरे दिन पहले दो दिन के मुकाबले ज्यादा की कमाई की है. फिल्म ने रविवार को करीब 17 करोड़ की कमाई की, जिसे मिलाकर फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 41 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
16 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन और इलियाना डी क्रूज की फिल्म ने पहले दिन 10.04 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जलवा बरकरार रहा है. फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन से भी ज्यादा कमाई करते हुए 13.86 करोड़ रुपए की कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के सभी आंकड़े सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी के साथ साझा किए हैं.
रेड मूवी रिव्यू: बिना वर्दी के भी हीरो हैं अजय देवगन, हौसले और ईमानदारी की कहानी है RAID
ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अजय देगवन ने इमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है वहीं इलियाना उनकी पत्नी के रोल में नजर आई हैं. पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर और गानों को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था जिसे देखने के बाद तो साफ था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बी बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)