ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' इस साल नवंबर में रिलीज होने की बजाय 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. अभिनेता निर्माता अजय देवगन ने रविवार को ट्वीट कर यह बताया.

अजय ने ट्वीट किया, "मेरे साथ 2020 का नया साल शुरू करें क्योंकि 'तानाजी..' 10 जनवरी को रिलीज होगी." 'तानजी : द अनसंग वॉरियर' शिवाजी की सेना के एक सैनिक तानाजी मालुसरे की जीवन पर आधारित है.

प्रियंका चोपड़ा और मेगन मर्कल अभी भी हैं अच्छे दोस्त, पहले आई थी रिश्तों में खटास की खबरें



इस फिल्म के जरिए अजय देवगन व उनकी पत्नी व अभिनेत्रा काजोल 11 सालों बाद फिर से स्क्रीन पर एक साथ आ रहे है. वह पिछली बार 2008 में 'यू मी और हम' में एक साथ दिखाई दिए थे.

जयललिता का किरदार निभाएंगी कंगना रनौत, कहा- मेरी और उनकी जिंदगी में कई समानताएं

अजय ने कहा, "हमने तानाजी मालुसरे के बारे में स्कूल के समय में पढ़ा था और अब समय बदल रहा है जब लोग विभिन्न प्रकार की कहानियों व ऐसे किरदारों को खोज रहे हैं, जो इतिहास में लोकप्रिय रहे हैं." इस फिल्म का निर्देशन ओम रावत कर रहे हैं. अजय व भूषण कुमार फिल्म के सह निर्माता है.

'दे दे प्यार दे' में भी आएंगे नजर

हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का पोस्टर रिलीज किया गया. इस कॉमेडी फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और तब्बू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अजय देवगन ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "इसे घर पर दोहराने की कोशिश न करें. 'दे दे प्यार दे' 17 मई से सिनेमाघरों में."

कंगना रनौत की बचपन की क्यूट तस्वीर पोस्ट कर बहन रंगोली ने विश किया बर्थडे, साथ में लिखी खास बात



पोस्टर में अजय देवगन लेग स्पिलिट स्टंट करते नजर आ रहे हैं जबकि तब्बू और रकुल कारों पर बैठी हुई हैं. अकिव अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं. इसमें जिमी शेरगिल भी नजर आएंगे.