Ajaz Khan On His Jail Days: एक्टर एजाज खान हाल ही में ड्रग मामले में दो साल की कैद के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा हुए थे. वहीं एक्टर ने एक इंटरव्यू में जेल में बिताए अपने समय के बारे में खुलकर बात की. हालांकि ये उनके लिए काफी मुश्किल समय था. उन्होंने कहा कि वह केवल अपनी फैमिली के लिए जिंदा रहे. उन्होंने कहा कि जेल में रहने के दौरान वह काफी टेंशन और डिप्रेशन से गुजरे. यहां तक ​​कि शुरुआत में उन्होंने जेल में अपने बेटे से मिलने से भी इनकार कर दिया था. उन्होंने ये भी बताया कि वह जेल में इस दौरान आर्यन खान और राज कुंद्रा जैसे लोगों से मिले थे.


क्या है एजाज खान का ड्रग्स मामला?
साल 2021 में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग मामले में एजाज खान को गिरफ्तार किया था. एजाज की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने दावा किया था कि उसके पास केवल कुछ नींद की गोलियां थी. दो साल जेल में रहने के बाद हाल ही में एजाज को बेल मिली थी.


फैसला सुनाए जाने से पहले ही मान लिया गया दोषी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एजाज ने कहा, 'जेल के अंदर एक दिन एक साल जैसा लगता है. मैं उस शख्स के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता जिसने मेरे खिलाफ मामला बनाया और दुनिया देख रही है कि उसके साथ क्या हो रहा है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. फैसला सुनाए जाने से पहले ही मुझे दोषी मान लिया गया. आख़िरकार मुझे सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई, लेकिन मैं 26 महीने तक जेल में था और मैं काम और अपने बेटे के बड़े होने से चूक गया.''


जेल में डिप्रेशन में चले गए थे एजाज खान
एजाज ने आर्थर रोड जेल को 800 लोगों की क्षमता के मुकाबले 3500 कैदियों वाली दुनिया की सबसे भीड़भाड़ वाली जेल बताया. उन्होंने कहा “एक टॉयलेट में 400 लोग जाते हैं. उस टॉयलेट की सिचुएशन को इमेजिन करें! मैं टेंशन और डिप्रेशन से गुज़रा. यह मुश्किल था लेकिन मुझे अपने परिवार के लिए जिंदा रहना था, जिसमें मेरे 85 साल के पिता, पत्नी और बेटा शामिल हैं.


जेल में कई नामीचन हस्तियों से मिले थे एजाज खान
एजाज़ ने आगे कहा मैं जेल के अंदर राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, संजय राउत, अरमान कोहली, आर्यन खान और राज कुंद्रा सहित कई लोगों से मिला. आप नहीं चाहेंगे कि आपका दुश्मन भी इससे गुज़रे. मैंने शुरू में अपने बेटे से मिलने से इनकार कर दिया क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि वह मुझे जेल में देखे, लेकिन आखिरकार छह महीने बाद उससे मिला, क्योंकि मैं चाहता था कि वह मुझसे मेरी कहानी जाने और दुनिया के लिए मजबूत बने. ” उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने  एक्सपीरियंस पर एक किताब लिखी है जिसे वह एक वेब सीरीज में बदलना चाहते हैं.


कौन हैं एजाज खान?
एजाज खान बिग बॉस 7 में दिखाई दिए थे. उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर 2003 में आई फिल्म ‘पथ’ से शुरू किया और एकता कपूर के टीवी शो ‘क्या होगा निम्मो का’ (2007) में भी काम किया था. उन्हें कहानी ‘हमारे महाभारत की’, ‘करम अपना अपना’ और ‘रहे तेरा आशीर्वाद’ में भी देखा गया था. उन्होंने रियलिटी शो बॉलीवुड क्लब भी जीता था.


ये भी पढ़ें:-Dipika Kakar डिलीवरी के एक हफ्ते बाद भी अस्पताल से क्यों नहीं हुई डिस्चार्ज? पति शोएब इब्राहिम ने बताई चौंकाने वाली वजह