Ajey-The Untold Story OF A Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बन रही बायोपिक, फिल्म से सामने आई पहली झलक
Yogi Adityanath Biopic: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' से पहली झलक सामने आ गई है. ये फिल्म इसी साल पर्दे पर कई भाषाओं में रिलीज होगी.

Yogi Adityanath Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्ट्रगल से भरी जिंदगी की कहानी अब पर्दे पर दिखाई जाएगी. दरअसल यूपी सीएम की बायोपिक बनने जा रही है. फिल्म का नाम 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' है. फिल्म से पहला पोस्टर और टीजर भी सामने आ गया है जिसने फिल्म को लेकर फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.
'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से इंस्पायरड है. इसमें ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान की अनकही दास्तान दिखाई जाएगी. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा है- 'उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसको अपना बना लिया.'
View this post on Instagram
अनंत जोशी निभाएंगे सीएम योगी का किरदार
एक्टर अनंत जोशी ने 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' में सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है. फिल्म से सामने आए फर्स्ट लुक में उन्हें योगी आदित्यनाथ की ही तरह भगवा कपड़े पहने दिखाई दिए हैं. बुधवार को इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया गया था जिससे ये साफ होता है कि फिल्म में सीएम योगी के बचपन की जिंदगी, नाथपंथी योगी बनने के उनके फैसले से लेकर राजनीती में आने और मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा.
2025 में कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
रवींद्र गौतम के डायरेक्शन में बनी फिल्म अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को रितु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म साल 2025 में ही कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है. अनंत जोशी के अलावा परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर भी 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' में अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्म के सभी गाने थे सुपरहिट, बजट का आधा कमाने में भी छूटे थे पसीने, अब आ रहा सीक्वल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

