Ajmer 92 Trailer Release: साल 1992 में अजमेर में 250 लड़कियों के साथ हुए रेप और ब्लैकमेल की घटनाओं से इंस्पायर फिल्म 'अजमेर 92' का ट्रेलर आज सोशल‌ मीडिया पर‌ रिलीज किया गया है. वहीं ट्रेलर के रिलीज के बाद 'अजमेर 92' के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभा रहे एक्टर करण वर्मा ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान एक्टर और डायरेक्टर ने फिल्म से जु़ड़े कई सवालों के जवाब दिए. 


क्या 'अजमेर 92' के एक प्रोपोगेंडा फिल्म है
डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने 'अजमेर 92' के एक प्रोपोगेंडा फिल्म होने की बात से साफ इनकार किया और अपनी फिल्म को सच्चाई को उजागर करने की एक ईमामदार कोशिश ठहराया.उन्होंने मुस्लिम संगठनों और मौलानाओं द्वारा फिल्म पर बैन लगाने की मांग पर कहा कि लोगों को पहले फिल्म देखनी चाहिए और उसके बाद ही अपनी राय बनानी चाहिए. निर्देशक ने कहा कि किसी‌ भी तरह के अपराध का कोई धर्म नहीं होता है और अपराध को महज अपराध की नजर से ही देखा जाना चाहिए.


किसी समुदाय विशेष को टारगेट करती है 'अजमेर 92'? 
उन्होंने इस बात से भी साफ इनकार किया है अजमेर 92 किसी समुदाय विशेष को  टारगेट करने के  मद्देनज़र बनाई गयी फिल्म है.पुष्पपेंद्र ने कहा कि फिल्म का मकसद सैंकड़ों लड़कियों के साथ हुए दुराचार की कहानी को लोगों के समक्ष लाना है और जनता को इस घटना के बारे में बताना है.  ऐसे में बाकी तमाम तरह के आरोपों का कोई अर्थ नहीं है.



फर्स्ट लुक आउट होने पर डायरेक्टर को मिली धमकियां
वहीं डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने ये भी बताया कि उन्हें फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद क‌ई तरह की धमकियां मिलीं थीं और एक शख़्स (मुस्लिम व्यक्ति) ने नाम बदलकर उनके घर पर आने की (असफल) कोशिश भी की थी.निर्देशक ने फिल्म की रिसर्च को लेकर अजमेर में जाकर तमाम बातों का पता लगाने‌ की अपनी कोशिशों और कुछ पीड़िताओं से मिलने की कवायद के बारे में भी बताया.पुष्पेंद्र ने सेंसर बोर्ड की ओर‌ से फिल्म को‌ पास कराने की दिक्कतों के बारे में भी बात की.


करण वर्मा ने भी फिल्म के प्रोपेगंडा होने से किया इंकार
वहीं एक पत्रकार का रोल निभा रहे अभिनेता करण वर्मा ने रोल से जुड़ी अपनी तैयारियों और फिल्म‌ में काम करने के दौरान तमाम मामले से जुड़ी सच्चाई के बारे में गहन रूप से पता चलने की बात कही और फिल्म के प्रोपेगंडा होने से मना किया.


एक्ट्रेस सुमित सिंह ने फिल्म के अपने एक्सपीरियंस को किया शेयर
अजमेर 92 में लीड रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस सुमित सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की और उन्होंने फिल्म के दौरान के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. सुमित सिंह ने बेहद भावुक होकर बताया कि कैसे उनके लिए एक‌ रेप पीड़िता लड़की का‌ रोल निभाना काफी पीड़ादायक‌ अनुभव था. ऐसे में उन्होंने‌ एक दूसरी लड़की पर‌ एक रेप सीन के फिल्माए जाने और उस दौरान‌ अपनी मौजूदगी से जुड़ा एक उदाहरण भी बड़े ही जज्बाती अंदाज में दिया.एक्ट्रेस सुमित सिंह ने कहा कि फिल्म में काम करने के दौरान उन्होंने‌ इस कांड‌ के बारे में डिटेल से पता चला और जो कुछ उन्हें पता चला, वह दिल दहलाने वाला था.


एक्ट्रेस सुमित सिंह ने फिल्म‌ को विवादों में घसीटे जाने और इस पर एक समुदाय विशेष‌ के खिलाफ होने‌ के आरोपों से साफ इनकार किया और लोगों से फिल्म देखने‌ की अपील की.


यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra Birthday: निक से पहले इन सेलेब्स पर दिल हारीं प्रियंका चोपड़ा, जानें किस-किस को भायी यह 'बरेली की बर्फी'