AK Hangal Unknown Facts: फिल्म शोले का हर किरदार लोगों के मन में बसा हुआ है. इनमें से एक थे रहीम चाचा, जिनका डायलॉग 'इतना सन्नाटा क्यों है' आज भी लोगों की जुबां पर आ ही जाता है. आज हम बात करेंगे रहीम चाचा का किरदार निभाने वाले एके हंगल की, जिन्होंने साल 2012 के दौरान आज ही के दिन यानी 26 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आइए जानते हैं एके हंगल की जिंदगी के चंद ऐसे किस्से, जिनसे शायद आप भी अनजान होंगे.
ऐसे बीती थी एके हंगल की शुरुआती जिंदगी
एके हंगल का पूरा नाम अवतार किशन हंगल है. उनका जन्म 1 फरवरी 1914 के दिन पंजाब के सियालकोट (अब पाकिस्तान का हिस्सा) में हुआ था. वहीं, उनका पूरा बचपन पेशावर (पाकिस्तान) में बीता था. बता दें कि एके हंगल कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते थे. इसके अलावा उन्होंने आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही, 1936 से 1965 तक उन्होंने बतौर स्टेज आर्टिस्ट काम किया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वह टेलरिंग का काम करते थे.
उम्र का अर्धशतक लगा शुरू किया था करियर
एके हंगल ने बॉलीवुड में उस उम्र में कदम रखा, जिस उम्र में कई कलाकार करियर से संन्यास लेने की बात सोचने लगते हैं. दरअसल, जब एके हंगल 52 साल के थे, उस वक्त उन्होंने फिल्म 'तीसरी कसम' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. 52 साल से ज्यादा की उम्र होने की वजह से उन्होंने अधिकतर किरदार बड़े बुजुर्ग के ही निभाए, लेकिन वह अपने अभिनय से फिल्म में जान फूंक देते थे. फिल्म 'शोले' के रहीम चाचा का डायलॉग, 'इतना सन्नाटा क्यों है भाई', आज भी बेहद मशहूर है.
तीन साल तक जेल में कैद रहे थे एके हंगल
एके हंगल ने 1929 से 1947 के बीच देश की आजादी के लिए लड़ाई भी लड़ी थी. इस सिलसिले में उन्हें कराची की जेल में करीब तीन साल बिताने पड़े थे. इसके बाद जब वह जेल से बाहर निकले तो उसके बाद अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई आ गए. मायानगरी में कदम रखने के बाद ही एके हंगल के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी.
बेहद खराब गुजरा आखिरी दौर
एके हंगल ने अपने करियर के दौरान करीब 225 फिल्मों में काम किया, जिनमें 16 फिल्में तो उन्होंने राजेश खन्ना के साथ की थीं. उनकी बेहतरीन फिल्मों में शोले, आईना, नमक हराम, मंजिल, प्रेम बंधन, हीर रांझा, अर्जुन, कोरा कागज, शौकीन, आंधी, परिचय आदि मूवीज शुमार हैं. एके हंगल को आखिरी बार टीवी सीरियल मधुबाला एक इश्क एक जुनून में देखा गया था. साल 2011 के दौरान एके हंगल उस वक्त चर्चा में आ गए थे, जब उनकी आर्थिक तंगी की जानकारी मिली थी. उस दौरान कई दिग्गज सितारों ने उनकी मदद की थी. 26 अगस्त 2012 के दिन एके हंगल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.