'AK vs AK' विवाद: वायु सेना के ऐतराज़ के बाद अनिल कपूर ने मांगी माफी, बोले- अनादर करने का कोई मकसद नहीं था
अनिल कपूर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म, 'एके वर्सेज एके' का टीजर साझा किया था. इसमें अनिल कपूर वायुसेना की यूनिफॉर्म की शर्ट पहने दिख रहे हैं, लेकिन पैंट उन्होंने सिविलियन पहन रखी है.
नई दिल्ली: अभिनेता अनिल कपूर ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'एके वर्सेज़ एके' के कुछ सीन्स पर वायु सेना की आपत्ति के बाद माफी मांगी है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर पूरे मामले पर सफाई दी और कहा कि उनका या फिल्ममेकर्स का वायुसेना का अनादर करने का कोई मकसद नहीं था. उन्होंने कहा कि सभी रक्षा कर्मियों की निस्वार्थ सेवा के लिए मेरे मन में हमेशा सम्मान और कृतज्ञता रही है.
ट्विटर पर जारी अपने वीडियो में अनिल कपूर ने कहा "मुझे पता चला है कि मेरी फिल्म 'एके वर्सेज़ एके' के ट्रेलर से कुछ लोग नाराज़ हैं, क्योंकि मैंने भारतीय वायु सेना की यूनिफॉर्म पहनकर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. अनजाने में भावनाओं को आहत करने के लिए मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं."
भारतीय वायुसेना के ऐतराज़ पर अनिल कपूर ने फिल्म में दिखाए सीन के संदर्भ में सफाई भी पेश की. उन्होंने कहा, "चीज़ें इस तरह से क्यों दिखाई गईं, इसको समझाने के लिए कुछ संदर्भ पेश कर रहा हूं. उम्मीद है आपको समझ आएंगी. फिल्म में मेरा कैरेक्टर इसलिए यूनिफॉर्म में है, क्योंकि वो एक एक्टर है और एक ऑफिसर का रोल अदा कर रहा है, जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है, तो उसने जो गुस्सा दिखाया वो एक पिता की भावुकता थी."
क्या है पूरा मामला अनिल कपूर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म, 'एके वर्सेज एके' का टीजर साझा किया था. इसमें अनिल कपूर वायुसेना की यूनिफॉर्म की शर्ट पहने दिख रहे हैं, लेकिन पैंट उन्होंने सिविलियन पहन रखी है. एयरफोर्स की शर्ट भी पैंट से बाहर है और वे फिल्म निर्माता-निर्देशक और एक्टर अनुराग कश्यप से लड़ते दिख रहे हैं. इसी को लेकर वायुसेना ने अनिल कपूर के ट्वीट को कोट के साथ रिट्वीट कर अपनी आपत्ति जताई. साथ ही फिल्म से आपत्ति वाले सीन्स को हटाने की मांग की.
ये भी पढ़ें AK vs AK में वर्दी पहने नजर आए अनिल कपूर, भारतीय वायु सेना ने जताई कड़ी आपत्ति, दृश्य हटाने की मांग किसानों ने कड़े किए तेवर, कहा- अगर सरकार जिद पर अड़ी है तो हम भी अपने रुख पर हैं कायम