सलमान खान के साथ इस स्टारकिड ने किया काम, फिर 20 साल के लिए फिल्मों से हो गईं गायब, रणबीर कपूर से है खास कनेक्शन
Salman Khan Actress: सलमान खान की फिल्म गर्व में उनकी बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अब 20 साल बाद वापसी करने जा रही हैं.

Salman Khan Actress: सलमान खान के साथ कई एक्ट्रेसेस ने डेब्यू किया था और आज वो इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना चुकी हैं. सलमान की कॉमेडी के साथ एक्शन को भी बहुत पसंद किया जाता है. सलमान की साल 2004 में एक्शन ड्रामा फिल्म आई थी जिसमें उन्होंने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया था. साथ ही वो एक जिम्मेदार भाई बने नजर आए थे. इस फिल्म में सलमान के साथ एक और स्टारकिड नजर आईं थीं.. ये स्टारकिड इंडस्ट्री में लंबे समय तक नहीं टिक पाईं और ना ही अपनी एक्टिंग से किसी को इंप्रेस कर पाईं. इस एक्ट्रेस ने फिल्म में सलमान की बहन का किरदार निभाया था. मगर उन्होंने फिर एक्टिंग की दुनिया को 20 सालों तक के लिए छोड़ दिया.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने सलमान खान की फिल्म गर्व में उनकी बहन का किरदार निभाया था. क्रिटिक्स ने उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ भी की थी. हालांकि टैलेंटिड होने के बाद भी एक्ट्रेस का फिल्मी करियर बहुत ही छोटा रहा. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो आकांक्षा मल्होत्रा हैं. आकांक्षा एक सफल एंटरप्रेन्योर गई हैं. हालांकि वो बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
कौन हैं आकांक्षा मल्होत्रा
आकांक्षा मल्होत्रा फिल्मी बैकग्राउंड फैमिली से आती हैं. वो एक्टर-प्रोड्यूसर प्रेम क्रिशन मल्होत्रा की बेटी हैं. उनके दादा-दादी प्रेमनाथ मल्होत्रा और बीना राय थे. आकांक्षा के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने तेलुगू फिल्म चिन्ना से डेब्यू किया था. उसके बाद बॉलीवुड में ये मोहब्बत है फिल्म से कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने एलओसी, गर्व, ऐसा क्यों होता है जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन वो इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह नहीं बना पाईं.
View this post on Instagram
20 साल बाद कर रही हैं कमबैक
गर्व के 20 साल बाद आकांक्षा मल्होत्रा कमबैक करने जा रही हैं. वो वेब सीरीज अनरियल से वापसी करने जा रही हैं. ये सीरीज अभी तक रिलीज नहीं हुई है. वेब सीरीज की शूटिंग से पोस्ट शेयर करके आकांक्षा ने इस बारे में जानकारी दी थी.
रणबीर कपूर से है कनेक्शन
आकांक्षां मल्होत्रा का कनेक्शन रणबीर कपूर से है. ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं. इनके कनेक्शन के बारे में आपको बताते हैं. आकांक्षा ने दादाजी प्रेमनाथ मल्होत्रा, राज कपूर के बहनोई थे. आकांक्षा राज कपूर, राजेंद्र नाथ और नरेंद्र नाथ की पोती हैं. ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर और मोंटी नाथ की भतीजी और रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर की कजिन हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

