अखिलेश यादव ने की 'Jawan' की जमकर तारीफ, फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लिख दी ये बात
Akhilesh Yadav On Jawan: फिल्म जवान को लेकर फैंस के अंदर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जवान फिल्म की जमकर तारीफ की है.

Jawan Movie: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान का खुमार इन दिनों हर किसी पर चढ़ा हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर भी जवान को लेकर फैंस के अंदर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जवान फिल्म की जमकर तारीफ की है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर पोस्ट लिखा है.
अखिलेश यादव ने की 'जवान' की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा मनोरंजन के साथ ज़िम्मेदारी भरा संदेश देती फ़िल्म ‘जवान’, सही मायनों में है देश की जनता में जागरूकता लाने का एक आह्वान. सिनेमा समय-समय पर किस तरह अपना सामाजिक दायित्व निभा कर अपनी उपयोगिता सिद्ध करके, देश को आगे ले जा सकता है, ‘जवान’ उसका एक उदाहरण है और दर्शकों के बीच इसकी दिन-प्रति-दिन बढ़ती और सारे रिकार्ड ब्रेक करती हुई लोकप्रियता दर्शा रही है कि देश की सोच कितनी प्रगतिशील है और सकारात्मक भी.
मनोरंजन के साथ ज़िम्मेदारी भरा संदेश देती फ़िल्म ‘जवान’, सही मायनों में है देश की जनता में जागरूकता लाने का एक आह्वान।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 10, 2023
सिनेमा समय-समय पर किस तरह अपना सामाजिक दायित्व निभा कर अपनी उपयोगिता सिद्ध करके, देश को आगे ले जा सकता है, ‘जवान’ उसका एक उदाहरण है और दर्शकों के बीच इसकी…
फ़िल्म के सभी कलाकारों, लेखक-निर्देशक, निर्माता और फ़िल्म से जुड़े सभी लोगों को दिली मुबारकबाद के साथ शुभकामनाएं… ऐसी सार्थक फ़िल्में बनाते रहें. जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है.
'जवान’ ने सिर्फ तीन दिन में की वर्ल्डवाइड 384.69 करोड़ रुपए की बंपर कमाई
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने महज तीन दिनों में अच्छी कमाई कर डाली है. फिल्म ना सिर्फ डोमेस्टिक बल्कि वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. बता दें कि किंग खान की फिल्म ‘जवान’ ने सिर्फ तीन दिन में वर्ल्डवाइड 384.69 करोड़ रुपए की बंपर कमाई कर ली है. इस आंकड़े ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है.
यह भी पढ़ें: Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika फिर से हुईं प्रेग्नेंट, पायल मलिक का हुआ ये हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
