Heyy Babyy Unknown Facts: बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में एक 'हे बेबी' की रिलीज को लगभग 17 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली और अक्षय कुमार का काम हर किसी को पसंद आया. फिल्म में एक लंबी स्टार कास्ट थी लेकिन अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. साजिद खान की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई करने का मौका मिला था.


फिल्म हे बेबी एक कॉमेडी फिल्म थी लेकिन इसकी कहानी बेमिसाल थी. फिल्म की कहानी एक छोटी बच्ची के ईर्द-गिर्द ही घूमती है. फिल्म का टाइटल सॉन्ग है जिसमें एक दो या 10 नहीं बल्कि 15 एक्ट्रेसेस को दिखाया गया था.




'हे बेबी' की रिलीज को 17 साल पूरे


24 अगस्त 2007 को फिल्म हे बेबी रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन साजिद खान ने किया था. फिल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियावाला ने किया था और इसकी कहानी के कई पार्ट्स साजिद खान ने ही लिखे थे. फिल्म में अक्षय कुमार, फरदीन खान, रितेश देशमुख, विद्या बालन और बोमन ईरानी लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर उपलब्ध है.


'हे बेबी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


फिल्म हे बेबी एक बेहतरीन फिल्म है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. कमाई के मामले में भी ये फिल्म पीछे नहीं थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म हे बेबी का बजट 30 करोड़ रुपये में बनी थी जबकि इसका कलेक्शन 83.90 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड हुआ था.




'हे बेबी' की अनसुनी बातें


फिल्म हे बेबी आपने कई बार देखी होगी लेकिन इससे जुड़ी कई बातें हैं जिन्हें शायद ही आपको पता हों. इस फिल्म की कुछ अनसुनी बातें हैं उन्हें यहां आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.


1.'हे बेबी' के टाइटल ट्रैक में 15 एक्ट्रेसेस को दिखाया गया था. जिनमें मलाइका अरोड़ा, सेलिना जेटली, मिनिषा लांबा, अमृता राव, तारा शर्मा, नेहा धूपिया, दीया मिर्जा, अमीषा पटेल, कोयना मित्रा, रिया सेन, मृता अरोड़ा और शमिता शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस का कैमियो था.



2.'हे बेबी' पहली ऐसी फिल्म है जिसे ब्यू रे डिस्क के एचडी क्वालिटी में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें दर्शकों ने पहली बार देखा.


3.'हे बेबी' में अक्षय कुमार का रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ था. डेट्स के कारण उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था लेकिन साजिद खान की बहन फराह के कहने पर शाहरुख इसमें कैमियो करने को तैयार हो गए थे.


4.'हे बेबी' में एंजल का रोल साजिद कपूर चाहते थे कि हिमांशु मलिक की बेटी करे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. बाद में कुछ ही दिनों में जॉन्ना सांगवी मिलीं और उन्हें फाइनल किया गया.


5.साल 1985 में आई फ्रेंच मूवी 'थ्री मेन एंड अ क्रैडल' का मलयालम रीमेक 'थूवल्सर्मशम' (1990) में बनाया गया. हिंदी में ये फिल्म 2007 में आई जो 'हे बेबी' थी.


6.रितेश देशमुख का रोल सैफ अली खान को ऑफर हुआ था और विद्या बालन का रोल रानी मुखर्जी को ऑफर किया गया था. लेकिन बात ना बनी लेकिन रितेश और विद्या को भी इस रोल में पसंद किया गया था.


यह भी पढ़ें: इंटीमेसी से भरपूर ये 3 फिल्में न देखें अपने पार्टनर के साथ, रिश्ता पड़ सकता है खतरे में