Bigg Boss OTT: रियलिटी शो बिग बॉस में एक बार फिर से शमिता शेट्टी की उम्र पर कमेंट किया गया है. दरअसल, एक बार फिर से घर में शमिता शेट्टी और भेजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के बीच बवाल खड़ा हो गया, और बार कारण था नमक का डिब्बा. जरा सी बात पर ये लड़ाई इतनी बढ़ गई ही कि अक्षरा सिंह ने शमिता की उम्र पर कमेंट कर डाला है. 


दरअसल, शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है. सामने आए इस वीडियो में शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह के बीच जमकर तू- तू मैं- मैं हो रही है. इन दोनों की लड़ाई की वजह है एक नमक का डिब्बा. किचन ड्यूटीज को लेकर अक्षरा और शमिता के बीच बहस हो जाती है. अक्षरा सिंह शमिता से पूछती हैं कि नमक कहां रखा है. इसका जवाब शमिता नहीं देतीं और उन्हें मना कर देती हैं कि उन्हें नहीं पता, इस बात पर अक्षरा नाराज हो जाती हैं और कहती हैं शमिता उनसे तमीज से बात नहीं करतीं.



इस दौरान इन दोनों के बीच जमकर बहसबाजी होती है. अक्षरा सिंह कहती हैं कि "आप केवल इतना नहीं बता सकतीं कि नमक कहां रखा है." इस पर शमिता उनसे कहती हैं कि वो उनकी नौकर नहीं हैं. दोनों का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि अक्षरा सिंह गुस्से में कह देती हैं कि "मां की उमर की हैं ये और इन्हें तमीज नहीं है कि किससे किस तरह से बात की जाती है. बत्तमीज औरत है ये." इस दौरान कुछ लोग शमिता की तरफदारी करते हैं तो कई लोग अक्षरा से कहते हैं कि वो सही हैं.



हालांकि ये पहली बार नहीं है कि अक्षरा और शमिता के बीच लड़ाई देखने को मिली है बल्कि इससे पहले भी अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच में झगड़ा हो चुका है. पिछली बार दोनों के बीच खाने को लेकर झगड़ा हुआ था. वहीं इसके अलावा अक्षरा शमिता की उम्र का भी पहले एक बार मजाक बना चुकी हैं. अक्षरा ने कहा था कि शमिता उनकी मां की उम्र हैं इसलिए वो उन्हें मौसी कहकर बुला सकती हैं.


ये भी पढ़ें:


Bigg Boss OTT: घर से बाहर आने के बाद उर्फी जावेद ने दी आग लगाने की धमकी, बोलीं- खून के आंसू रुलाऊंगी, पॉटी भी करेंगे तो पछताएंगे


Baby Bump: शादी के 6 साल बाद 40 की उम्र में मां बनने वाली है ये मशूहर अभिनेत्री, मोनोकिनी पहने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप


बहन की शादी में झूमकर नाचीं Aishwarya Rai, विदाई पर मौसी के आंसू पोंछती दिखीं Aaradhya Bachchan, देखें तस्वीरें