Bigg Boss OTT: घर के नए 'बॉस मैन' जीशान खान से हुई अक्षरा सिंह की तीखी बहस, जानिए क्या है वजह
हाल ही में कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' का नया वीडियो सामने आया है. इसमें अक्षरा सिंह की घर के नए बॉस मैन जीशान खान के साथ तीखी बहस होती है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है.
![Bigg Boss OTT: घर के नए 'बॉस मैन' जीशान खान से हुई अक्षरा सिंह की तीखी बहस, जानिए क्या है वजह Akshara Singh had a heated argument with the new boss of the house Zeeshan Khan Bigg Boss OTT: घर के नए 'बॉस मैन' जीशान खान से हुई अक्षरा सिंह की तीखी बहस, जानिए क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/7df57e561126932daf99519d59645f8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेमस कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे और ज्यादा मजेदार बनता जा रहा है. शो में जहां नए कनेक्शन बन रहे हैं तो वहीं कुछ कनेक्शन टूट भी रहे हैं. हाल ही में इस शो का नया वीडियो सामने आया है. इसमें अक्षरा सिंह की घर के नए बॉस मैन जीशान खान के साथ तीखी बहस होती है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षरा सिंह की घर के नए बॉस मैन जीशान खान के साथ तीखी बहस हो रही है. जीशान उन्हें एक काम करने के लिए बोल रहे हैं. वहीं, अक्षरा के कनेक्शन प्रतीक अक्षरा के सपोर्ट में बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
जीशान अक्षरा को कपड़ों की बास्केट समेटने के लिए कहते हैं. इसी बात पर अक्षरा सिंह, जीशान पर भड़कने लगती हैं. इसके बाद मामला बढ़ जाता है. अक्षरा कहती हैं, "लड़की से बात करने की तमीज सीख, मेरा बाप बनने की कोशिश मत करो."
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इसके बाद दिव्या अपने कनेक्शन जीशान की साइड लेती हैं और प्रतीक सहजपाल अक्षरा के सपोर्ट में बात करते हैं. अक्षरा की जीशान से पहले पिछली बॉस लेडी शमिता शेट्टी से भी तीखी बहस हुई थी. उन्होंने बहस के दौरान शमिता की उम्र की तुलना अपनी मां से की थी. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चर्चा हो रही है.
एक यूजर ने लिखा, "अक्षरा की कोई गलती नहीं है. जीशान ने पहले बदतमीजी से बात की तब अक्षरा को गुस्सा आया." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "अक्षरा सिंह गलत कर रही हैं. जीशान की कोई गलती नहीं है."
Akshara Singh is real, bihar ke log kabhi faltu me bolte nahi pehle aur jo pehle tokte hain to phir wo faadte hain pehle zeeshan ne badmiji se baat ki thi tabhi akshara singh ko gussa aaya 😠#AksharaIsTheOTTBoss #AksharaSingh
— Jyoti Singh (@Jyotisingh998) August 20, 2021
I haven't yet watched #ZeeshanKhan abusing or disrespecting any fellow contestant. Zeeshan politely requested Akshara to do her luggage, he wasn't even imposing or ordering, but Akshara Singh has blown it way out of proportion.
— Ashria Faroooqui (@AshriaFaroooqui) August 20, 2021
This merely seems like earning sympathy by feminism.
#Zeeshan twisted #Akshara 's finger and talked very badly "chal hatt". People were calling him sensible, he does not even know how to talk. And other so called classy people take selective stand here. #BiggBossOTT#PratikSehejpal #BBOtt24x7
— Farahᵎ ˎˊ˗ (@fairy__fk) August 20, 2021
ये भी पढ़ें :-
Bigg Boss 15: सलमान खान के शो के लिए रेखा देंगी अपनी आवाज, बनेंगी- 'भाग्य का पेड़'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)