Akshara Singh Laung Laachi Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. अक्षरा सिंह ने केवल भोजपुरी जगत में ही नाम नहीं कमाया बल्कि उन्होंने छोटे पर्दे पर भी खूब धमाल मचाया है. बिग बॉस का हिस्सा बनकर अक्षरा सिंह ने लाखों दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया. उनकी सादगी पर फैंस दिल न्योछावर करते दिखते हैं. अक्षरा सिंह का हर दूसरा गाना सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल होता नजर आता है. इनके गानों की छोटी-छोटी क्लिप्स इनके फैन पेजेस पर देखने को मिलती है. और आज जिस क्लिप की खूब चर्चा हो रही है वह है उनके गाने लॉन्ग लाची (Laung Laachi) के भोजपुरी वर्जन की.
अक्षरा सिंह के लॉन्ग लाची के भोजपुरी वर्जन को दर्शकों ने ठीक वैसा ही प्यार दिया है जितना पहले वाले गाने को मिला था. मात्र 2 महीने में इस गाने ने 10 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. 290K से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है. टी- सीरीज पर रिलीज हुए इस गाने की धूम हर जगह सुनाई दे रही है.
इस गाने में अक्षरा सिंह ने ताबड़तोड़ डांस किया है. साथ ही विनय विनायक ने इस गाने को म्यूजिक दिया है. सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह के चाहने वाले उनका कोई न कोई वायरल कर देते हैं. साथ ही इनकी कजरारी आंखें और मदमस्त अदाएं किसी को भी पल भर में अपना दीवाना बना सकती हैं.