Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बर्थ एनिवर्सरी 21 जनवरी यानी आज मनाई जा रही हैं. इस मौके पर हर कोई बॉलीवुड के इस दमदार एक्टर को याद कर रहा है. साथ ही सुशांत के तमाम चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करते हुए मिस कर रहे हैं. इस बीच भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भी सुशांत सिंह राजपूत को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर दिल को छू जाने वाली बात लिखी है.
अक्षरा ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद
दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी के अवसर पर अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस इंस्टा पोस्ट में अक्षरा ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो को शामिल रखा है. इसके साथ ही अक्षरा सिंह ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि- 'हमारे सुपरहीरो आपको जन्मदिन मुबारक हो. सुशांत सिंह राजपूत आप हमेशा जीवित रहेंगे, हमारे दिलों में.'
इस तरह से अक्षरा सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत को बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर खास मैसेज लिखा है. सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा का सुशांत के लिए ये अंदाज फैंस काफी रास आ रहा है.
रिया चक्रवर्ती ने शेयर की सुशांत की फोटो
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से पहले सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भी एक्टर को बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है. इस मौके पर रिया ने भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ थ्रोबैक तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर महफिल लूटी हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज सुबह से सुशांत सिंह राजपूत का नाम बर्थ एनिवर्सरी को लेकर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़ें- अनंत के वेट लॉस पर SRK ने पूछ लिया था ऐसा सवाल, मुकेश अंबानी के बेटे ने ऐसे की थी किंग खान की बोलती बंद!