Akshay Kumar 56th Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अक्की ने 145 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बिना किसी गॉडफादर के अक्षय ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है.


बॉलीवुड में आज उनके नाम का डंका बजता है. हांलाकि, यहां तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं था. साल में 4 से 5 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. बॉक्स ऑफिस पर लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप हुईं लेकिन वह टिके रहें. लोग उन्हें बी ग्रेड एक्टर तक कहते थे.


खुद को B Grade एक्टर कहलाने पर खुश होते थे अक्षय कुमार
अनुपम खेर के शो 'कुछ भी हो सकता है' में अक्षय ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि 'मुझे काफी लोग कहते थे कि ये बी ग्रेड एक्टर है. तो मुझे अच्छा लगता था. मुझे लगता था बी का मतलब बेहतर अभिनेता होता है. तो मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता है. हमने तो सोचा ही नहीं था कि हम कभी फिल्म के अंदर भी आएंगे. हमारे लिए तो फिल्म करना ही बहुत बड़ी बात थी.'




अक्षय ने दी यह सलाह
अक्की ने आगे कहा कि 'अब चाहे बी फिल्म हो या सी, मैंने हमेशा फिल्मों को फिल्मों के हिसाब से ही दखा है. मैं इस बात पर भरोसा रखता हूं कि आप बस काम करते जाइए. कहीं ना कहीं आपको अपने काम का फल जरूर मिलेगा. ये लिखी हुई बात है. ये पक्की बात है. काम के साथ ही अपने मां बाप का ध्यान जरूर रखना.'




ये हैं अक्षय की अपकमिंग फिल्में
अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'ओह माई गॉड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके अलावा अक्षय कुमार की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जो रिलीज का इंतजार कर रही हैं. अक्की बहुत जल्द 'हेरा फेरी 3' और 'मिशन रानीगंज' में भी नजर आने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें: 'मुझे अब पर्सनली टारगेट किया जा रहा हैं..' 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्टेस का ट्रोलिंग पर छलका दर्द