Watch: अक्षय कुमार की हीरोइन रह चुकी हैं आरती छाबरिया, लेटेस्ट वीडियो में दिखा एक्ट्रेस का बेहद कातिलाना अंदाज
Aarti Chabriya Video: फिल्म आवारा पागल दीवाना में अक्षय कुमार की हीरोइन रह चुकीं एक्ट्रेस आरती छाबरिया आज फिल्मों से दूर, पर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है.
Aarti Chabria Shakes The Internet With Her Video: बॉलीवुड में हर साल कई अदाकाराएं फिल्मों में कदम रखती हैं. इनमें से कई बुलंदियों को छूने में कामयाब हो जाती हैं तो कुछ बड़े पर्दे से दूरी बना लेती हैं. इन्हीं में एक नाम आरती छाबरिया का भी है. अगर आप 80s और 90s के दशक के हैं, तो आपको आरती छाबरिया (Aarti Chabria) आसानी से याद आ जाएंगी. आज एक बार एक्ट्रेस का नाम सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है, वजह है सामने आई उनकी एक झलक.
साल 2002 में आई फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' (Awara Paagal Deewana) में आरती छाबरिया अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हीरोइन बनी थीं. आज वह फिल्मों से दूर जरूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो (Aarti Chabria Video) शेयर किया है, जो इस समय इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में वह एक खूबसूरत से बाथटब में नहाती हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताते चलें कि आरती साल 2002 से लेकर 2010 तक फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहीं. उन्होंने 'तुमसे अच्छा कौन है' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वह 'राजा भैया', 'पार्टनर', 'हे बेबी' और 'मिलेंगे-मिलेंगे' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
View this post on Instagram
आरती ने हिंदी के अलावा कन्नड़, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. यही नहीं कई टीवी रियलिटी शोज का भी वह हिस्सा रही हैं. इनमें 'खतरों के खिलाड़ी', 'झलक दिखलाजा' और 'डर सबको लगता है' जैसे शोज के नाम शामिल हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो आरती ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहे टैक्स कंसल्टेंट विशारद से शादी (Aarti Chabria Marriage) की है.
यह भी पढ़ें- आज 'बीएफएफ' का टैग लिए घूम रही हैं Sara Ali Khan और Janhvi Kapoor, कभी बनने वाली थीं जेठानी-देवरानी
Sophie Turner Good News: प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी दूसरी बार बने पेरेंट्स, घर आई नन्ही परी