Kya Love Tum Poster: आंखों में नाराजगी...चेहरे पर गुस्सा, अक्षय कुमार ने शेयर किया नए गाने का पोस्टर, अमायरा दस्तूर संग दिखे एक्टर
Kya Love Tum Song Poster: अक्षय कुमार ने अपने अपकमिंग वीडियो सॉन्ग क्या लोगे तुम के पोस्टर की झलक दिखाई है. ये गाना इस महीने रिलीज होगा.
![Kya Love Tum Poster: आंखों में नाराजगी...चेहरे पर गुस्सा, अक्षय कुमार ने शेयर किया नए गाने का पोस्टर, अमायरा दस्तूर संग दिखे एक्टर Akshay Kumar Amayra Dastur Song Kya Love Tum Release on May 15 See Poster Kya Love Tum Poster: आंखों में नाराजगी...चेहरे पर गुस्सा, अक्षय कुमार ने शेयर किया नए गाने का पोस्टर, अमायरा दस्तूर संग दिखे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/aafa25923de2c842683f836d41fa2ff31683892446782612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kya Love Tum Song Poster: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. 'फिलहाल' और 'फिलहाल 2' जैसे गानों को उनके फैंस ने बहुत पसंद किया. अब अक्षय कुमार ने अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर नए सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया है, जिसे जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
अक्षय कुमार ने 'क्या लोगे तुम' का शेयर किया पोस्टर
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने अपकमिंग वीडियो सॉन्ग 'क्या लोगे तुम' का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ अमायरा दस्तूर नजर आ रही हैं. पोस्टर में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वह गुस्से से अमायरा दस्तूर की तरफ देख रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस रोते हुए दिख रही हैं.
The team of Filhall and Filhaal 2 returns with yet another heartbreak song, #KyaLogeTum. Get ready to let your emotions and tears flow.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 12, 2023
Song releasing on 15th May at 6 pm.@AmyraDastur93 @BPraak @yourjaani @arvindrkhaira #AzeemDayani @DesiMelodies #Zohrajabeen pic.twitter.com/5k1YJJ20Bn
इस दिन रिलीज होगा अक्षय कुमार का गाना
इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में बताया कि ये एक हार्ट ब्रेकिंग सॉन्ग है, जो 15 मई, 2023 को शाम 6 बजे रिलीज होगा. इस गाने को मशहूर सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और इसे सॉन्ग राइटर जानी ने लिखा है. इससे पहले जानी और बी प्राक के साथ अक्षय कुमार 'फिलहाल' और 'फिलहाल 2' जैसे गानों में काम कर चुके हैं. अक्षय कुमार के फैंस बेसब्री से उनके इस गाने की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछली बार फिल्म सेल्फी में दिखे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. अब एक्टर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे जो अगले साल 2024 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. ये एक एक्शन फिल्म है जिसका टाइगर श्रॉफ भी हिस्सा हैं. इस मूवी का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है.
यह भी पढ़ें-'माई' से लेकर 'आर्या' तक ये रही बेस्ट रेवेंज सीरीज, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठाएं लुत्फ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)