Akshay Kumar Ananya Paday in C Sankaran Nair Biopic: अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान खींच रही है. फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. हर साल अक्षय कुमार की झोली में फिल्मों का भंडार होता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही है. वहीं खबरें आ रही हैं कि जल्द ही वो करण जौहर (Karan Johar) की एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसका अनाउंसमेंट जल्द होगा. इस फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Panday) की भी एंट्री हो सकती है.
करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन तले बनने जा रही ये फिल्म लॉयर और एक्टिविस्ट सी शंकरन नायर की बायोपिक (C Sankaran Nair Biopic) है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय फिल्म में शंकरन नायर (C Sankaran Nair) का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म के लिए अनन्या पांडे (Ananya Panday) मेकर्स की पहली पसंद हैं. वो फिल्म में एक जूनियर लॉयर का किरदार निभाती दिखाई दे सकती हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
सी शंकरन नायर की बोयोपिक में लीड रोल प्ले करेंगे अक्षय कुमार
फिल्म में सी शंकरन नायर (C Sankaran Nair) की कहानी को दिखाया जाएगा जो एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म होगी. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे जो इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. नायर ने 1915 में वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में काम किया था, लेकिन 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद इस्तीफा दे दिया था. बायोपिक कथित तौर पर रघु और पुष्पा पलट की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है.
खबर है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जब सोरारई पोट्रु के रीमेक की शूटिंग खत्म कर लेंगे तो उसके बाद वो इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो 'राम सेतु', 'रक्षाबंधन', 'ओह माय गॉड 2', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'मिशन सिंड्रेला', 'सेल्फी', 'गोरखा' और 'कैप्सूल गिल' हैं.
ये भी पढ़ें:
Chhoti Sardarni की मेहर का खुलासा, Shehnaaz Gill की ये फिल्म पहले उन्हें हुई थी ऑफर