नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज आने वाली है. आज अक्षय कुमार अपनी को-स्टार करीना कपूर खान के साथ हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2019 में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. अक्षय कुमार ने वहां एक सवाल के जवाब में बताया कि उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ उनकी घर में अंडरस्टैंडिंग कैसी है. अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और इन दिनों वह अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं.


अक्षय और ट्विंकल देखते हैं ABP न्यूज
अक्षय कुमार ने कहा कि मेरी और ट्विंकल खन्ना की विचारधारा इतनी अलग है कि डिनर पर एक दिन रिपब्लिक टीवी चलता था तो अगले दिन NDTV. लेकिन अब इतनी अंडरस्टैंडिंग हो गई है कि अब हम एबीपी (ABP News) देखते हैं. अक्षय कुमार की यह बात सुनकर करीना कपूर मुस्कुराने लगी. मतलब, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना खबरों के लिए ABP News पर भरोसा जताते हैं.





वहीं बता दें कि अक्षय कुमार के पास भारतीय नागरिकता नहीं है. जिसे लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर उनसे सवाल किए जाते हैं. इस इवेंट के दौरान अक्षय कुमार से उनके कनेडियन सिटीजन को लेकर सवाल पूछा गया. उनसे सवाल किया गया कि आप इतना अच्छा काम करते हैं, लेकिन कभी-कभी आपकी सिटीजनशिप को लेकर भी सवाल किया जाता है तो इस पर आप क्या कहेंगे? उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शुरुआत में मेरी 14 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और मुझे लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया है. तब एक कनाडा के दोस्त ने कहा कि तू यहां पर आ जा. इसके बाद मैंने कनाडा का पासपोर्ट बनवाने की अर्जी डाली थी. उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद मेरी पन्द्रहवीं फिल्म चल गई और फिर मैनें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन, मैनें कभी नहीं सोचा कि उस पासपोर्ट को बदलूं.


7 साल पहले कनाडा की नागरिकता हासिल करनेवाले अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स के शिखर सम्मेलन में बताया है कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट व नागरिकता के लिए अर्जी डाल दी है. मैं एक भारतीय हूं और मुझे इस बात पर दुख होता है कि मुझसे हमेशा ये बात साबित करने के लिए कहा जाता है. मेरी वाइफ, मेरे बच्चे सभी भारतीय हैं. मैं यहां टैक्स भरता हूं और मेरी लाइफ यहीं है.