Stars Leaves Bad Habbit: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनकी फिल्म ओएमजी 2 का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. लेकिन ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवाद में फंस गई है. फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है. ओएमजी 2 को दूसरी कमेट के पास भेज दिया गया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो अक्षय कुमार फिल्म में भगवान शिव बने नजर आएंगे. अक्षय ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने  भगवान के किरदार के लिए नॉनवेज खाना छोड़ दिया है. 


अक्षय कुमार ने ओएमजी में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था. रिपोर्ट्स की माने तो कृष्ण के किरदार के लिए अक्षय कुमार ने नॉन वेज खाना छोड़ दिया था. अक्षय की मां ने उनसे ये रिक्वेस्ट की थी. दरअसल अक्षय कुमार की मां भगवान कृष्ण की भक्त हैं. वह चाहती थीं कि उनका बेटा भगवान कृष्ण के आदर्शों पर चले. जिसमें शुद्ध शाकाहारी भोजन खाना एक है. वैसे तो अक्षय की मां उनकी फिल्मों से दूर रहती हैं लेकिन जब अक्षय ने उन्हें भगवान कृष्ण का रोल निभाने के बारे में बताया था तो उन्होंने बेटे के रिक्वेस्ट की थी कि वह शाकाहारी बन जाएं.



दारा सिंह ने छोड़ा नॉनवेज
रामानंद सागर की रामायण में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था. वह पहले एक रेस्लर थे और उनकी डाइट में नॉनवेज, अंडा सब शामिल होता था लेकिन हनुमान का किरदार निभाते हुए उन्होंने नॉनवेज छोड़ दिया था. दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पापा भगवान हनुमान के किरदार के लिए बहुत समर्पित थे. वह नींद में तक डायलॉग्स बड़बड़ाते थे. इतना ही नहीं उन्होंने नॉनवेज छोड़ दिया था.



अरुण गोविल ने छोड़ दी थी सिगरेट
रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था. आज भी लोग उन्हें भगवान राम की तरह ही पूजते हैं. अरुण गोविल सिगरेट पीते थे लेकिन एक बार उन्हें एक फैन ने सिगरेट पीते हुए देख लिया था. जिसके बाद उन्होंने इस रोल के लिए सिगरेट पीना छोड़ दिया था.


ये भी पढ़ें: एक्स वाइफ Suchitra Krishnamoorthi के 'चीटिंग' के आरोपों पर शेखर कपूर ने कविता के जरिये दिया जवाब, बोले- 'मैं केवल एक इंसान..'