नई दिल्ली: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'केसरी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ऐसे में फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए हैं. बता दे कि फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में चल रही थी जिसे अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा समेत फिल्म की टीम ने पूरा कर लिया है. सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित ये फिल्म 21 मार्च 2019, यानि की होली पर रिलीज होगी.


फिल्म में अक्षय रियल लाइफ हीरो हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे. ये पहली बार है जब फिल्म में परिणीति का लुक सामने आया है. सोशल मीडिया पर परिणीति और अक्षय कुमार दोनों ने ही इस फिल्म के नए पोस्टर्स को फैंस के साथ कुछ ही देर पहले शेयर किया है. जिन्हें यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. अब सभी को इस फिल्म के ट्रेलर का भी काफी बेसब्री से इंतजार है.





इससे पहले भी फिल्म के कुछ पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं. बता दें ये फिल्म वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित 'केसरी' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्मकार करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के अतिरिक्त परिणीती चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं.





आपको बता दें कि ये भारतीय इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई मानी जाती है. इसमें 21 सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी.