नई दिल्ली: सुपरस्टार अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' आज सिनेमानघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था इस बात का अंदाजा फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स से ही लगाया जा सकता है. 24 घंटे के भीतर इस फिल्म के ट्रेलर को 25 मिलियन लोगों ने देख लिया था. ऐसी ही उम्मीदें अब फिल्म से भी की जा रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली है.
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमान की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग करेगी. उन्होंने बताया है कि फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. दर्शक इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शंकर जैसे डायरेक्टर में वो खूबी है जो दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींच लाएं. बता दें कि फिल्म के टिकट भी काफी महंगे हैं. मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में इस फिल्म के एक शो 1000-1,500 में बुक की जा रही हैं.
इसके साथ ही फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत की जोड़ी भी काफी चर्चाओं में रही है. दो-दो एक्शन सुपरस्टार इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं जो कि फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. जहां रजनीकांत को साउथ में फैन फॉलोइंग इस फिल्म के लिए बेसब्र है वहीं नॉर्थ इंडिया में अक्षय कुमार के कारण फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. बता दें कि '2.0' एक साइंस फिक्शन फिल्म है.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के ओपनिंग डे के अनुमान के बारे में बात करते हुए गिरीश जौहर ने कहा, "फिल्म का हिन्दी वर्जन पहले दिन 20-25 करोड़ रुपए की कमाई कर सकता है वहीं तमिल और तेलुगू समेत सभी वर्जन की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी."
आपको बता दें कि 2.0 एशिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. इसके साथ ही ये भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसे डायरेक्ट 3D कैमरे से शूट किया गया है. इस फिल्म को 550 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में लायका प्रोडक्शन ने बनाया है.