सारागढ़ी दिवस पर अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा ने किया खास ट्वीट, बहादुर जवानों को दी श्रद्धांजलि
सारागढ़ी में हुए जंग पर अक्षय कुमार ने फिल्म केसरी बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कारोबार किया था. अब रणदीप हुड्डा भी इस विषय पर फिल्म बना रहे हैं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा ने गुरुवार को सारागढ़ी दिवस के मौके पर दस हजार अफगानिस्तानी कबायलियों से लड़ने वाले 21 बहादुर सिखों को श्रद्धांजलि पेश की. इसी साल अक्षय कुमार ने इस सच्ची घटना के ऊपर 'केसरी' नाम की फिल्म बनाई थी, जिसमें सारागढ़ी में हुए इस ऐतिहासिक युद्ध को दिखाया गया था. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "36 सिख रेजिमेंट के उन 21 जवानों को मेरी श्रद्धांजलि, जो अपनी जान की परवाह किए बिना 10,000 अफगानिस्तानी कबायलियों से लड़े. यह एक ऐसा बलिदान है, जो हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों और हमारे दिलों पर अंकित हो गया है."
My tributes to the bravehearts of the 36th Sikh Regiment, 21 Against 10,000...a sacrifice which will forever be etched in the pages of history and our hearts 🙏🏻 #SaragarhiDay pic.twitter.com/RcANBKM4K0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 12, 2019
सारागढ़ी का युद्ध ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य और अफगानिस्तानी कबायलियों के बीच सितंबर 1897 के तिराह अभियान से पहले लड़ा गया था. यह उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत (वर्तमान में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह) में हुआ था.
इसी विषय पर अभिनेता रणदीप हुड्डा भी फिल्म बना रहे हैं. उनकी फिल्म का नाम '21: बैटल ऑफ सारागढ़ी' है. रणदीप इस वक्त फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि फिल्म के लिए वह पूरी तरह से सिख धर्म में रम गए थे.
रणदीप हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा लिखा, "1897 में 21 सिख जवानों और 10,000 अफगानिस्तानी कबायलियों के बीच का युद्ध हुआ, जिसमें मौत निश्चित थी, लेकिन हालात से इतर पीठ ना दिखाते हुए उन्होंने लड़ने का फैसला किया और अपने दुश्मनों को 6.5 घंटों तक युद्ध में कड़ी टक्कर दी. बोले सो निहाल..सत श्री अकाल"
21 #Sikhs vs 10,000..1897..it was a certain inevitable death but the decision to take a stand inspite of the odds and not show their backs to the enemy marks this 6.5 hrs battle as one of the greatest last stands..Boleeeeeeeeeee sooo nihala..Saaaaaatsriakaaalaaa 🙏🏽#Saragarhiday pic.twitter.com/nPgIRhLsSy
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 12, 2019
ये भी पढ़ें:
अली फजल के हाथ लगी बड़ी फिल्म, 'वंडर वुमन' के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे
अन्नया पांडे और इशान खट्टर ने शुरू की 'खाली पीली' की शूटिंग, निर्देशक ने दी जानकारी
TRP Report Week 36: 'कुंडली भाग्य' टॉप 5 से हुआ बाहर, 'ये रिश्ता क्या कहलाता' की कायम रही बादशाहत