VIDEO: आयुष्मान खुराना ने गाया 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा', मस्त होकर अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने किया डांस
इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2019 में रणवीर सिंह के खूब मस्ती करते दिखाई दिए रणवीर सिंह. इसके साथ ही आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति ने भी उनके साथ स्टेज पर खूब धमाल मचाया.
शनिवार रात मुंबई में इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड इवेंट में कई सारे बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. इस इवेंट की काफी सारी तस्वीरें और इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. ऐसे में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना की कुछ वीडियोज इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इन वीडियो में ये तीनों स्टार्स स्टेज पर काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
इस दौरान का एक वीडियो खुद आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में जहां आयुष्मान खुराना माइक थामे 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अपारशक्ति खुराना के साथ मौजूद स्टेज पर सभी लोग जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
इसके साथ ही इस इवेंट का एक और इनसाइड वीडियो सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार रणवीर सिंह की चुटकी लेते हुए कहते हैं जिनकी नई-नई शादी हुई है उनसे तू क्या कहना चाहेगा? इस पर तुरन्त रणवीर सिंह कहते है, "जो तुमने किया वो बहुत सही किया. मुबारक हो तुमने जिंदगी में बहुत सही फैसला लिया है." दोनों का रिएक्शन देख सभी हंसने लगते हैं.
रणवीर सिंह और अक्षय कुमार की बॉन्डिंग सभी को काफी पसंद है. ऐसे में जब भी दोनों साथ में दिखाई देते हैं तो फैंस को डवल धमाल की उम्मीद तो रहती ही है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही हैं. वहीं अक्षय इन दिनों करीना कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग भी कर रहे हैं.
बात करें रणवीर सिंह की तो आखिरी बार फिल्म 'गली बॉय' में दिखाई दिए थे. इसके साथ ही वो अब अपनी आने वाली फिल्म '83' में बिजी है.