Raveena Tondon And Akshay Kumar Seen Together: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और रवीना टंडन की नजदीकियों के किस्से 90 के दशक में खूब सुनाई देते थे, लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक दूसरे के बारे में बात करने से हमेशा गुरेज किया. अब इतने सालों बाद दोनों को एक साथ एक स्टेज पर देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे रवीना टंडन और अक्षय कुमार की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. अब इन दोनों की एक वीडियो सामने आई है. वीडियो में इस एक्स कपल को एक साथ काफी कम्फर्टेबल नजर आ रहे हैं. स्टेज पर पहुंचे अक्ष-रवीना ने न सिर्फ एक दूसरे को हग किया बल्कि एक दूसरे के साथ बातें करते भी नजर आ रहे हैं.आप भी देखें ये वीडियो...
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में अक्षय और रवीना को एचटी इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश 2023 अवॉर्ड में एक-दूसरे के बगल में बैठे देखा गया. वीडियो में, रवीना उन्हें अपनी हील्स दिखाती हैं, जैसा कि अक्षय ने सिर हिलाया और दोनों मुस्कुराते हुए बात करते रहे. एक अन्य वीडियो में रवीना अक्षय को अवॉर्ड देती नजर आ रही हैं.
इसमें अक्षय कुमार अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर जाते हैं और रवीना के साथ गले मिलते हैं, क्योंकि दोनों फिर से बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स दोनों के मिलने और एक-दूसरे को साथ में इस तरह घुलते मिलते देख हैरान रह गए. इतना ही नहीं एक अन्य वायरल वीडियो में स्टेज पर मौजूद अक्षय और रवीना शिल्पा शेट्टी का भी जिक्र करते नजर आते हैं.
स्टेज पर अक्षय से सवाल किया जाता है कि 90 के दशक का रणवीर सिंह कौन था तो कहते हैं कि गोविंदा का ड्रेसिंग काफी अलग था. वहीं जब स्टाइल के मामले में 90 के दशक की मलाइका कौन होंती तो इसपर अक्षय कुमार ममता कुलकर्णी का नाम लेते हैं, वहीं स्टेज पर मौजूद रवीना, शिल्पा शेट्टी का नाम लेती हैं. इसी के बीच रवीना कहती हैं कि मलाइका तो खुद 90 के दशक की हैं.
फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
रवीना टंडन और अक्षय कुमार को दो दशक से भी ज्यादा समय बाद एक साथ इस तरह स्पॉट किया गया है. ऐसे में इसे लेकर फैंस की हैरानी तो बनती है. इस पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, “ये क्या देखा लिया…. असाअम्म्म्मभाववव्व!!!“ एक अन्य ने यूजर ने लिखा,” यह दिखाता है कि जैसे-जैसे समय बीतता है चीजें अपने आप बेहतर होती जाती हैं और आप जीवन में आगे बढ़ते हैं .. इसलिए आज के दिल को टूटना बहुत मुश्किल नहीं है 10 साल बाद आप इस पर हंस रहे होंगे.”
यह भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी के बर्थडे को फातिमा सना शेख ने ऐसे बना दिया बेहद खास, दोनों की ऐसी बॉन्डिंग पहले नहीं देखी होगी